Get App

Gold Silver Price Today: 53,000 रुपये के करीब गोल्ड लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today 18th November 2022: शादी के सीजन में गोल्ड ऊपर चढ़ रहा है। आज सोने के रेट में तेजी आई लेकिन चांदी के रेट में मामूली गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 12:46 PM
Gold Silver Price Today: 53,000 रुपये के करीब गोल्ड लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानें आज का रेट
सोने के भाव में आई तेजी लेकिन चांदी में रही गिरावट।

Gold Silver Price Today 18th November 2022: शादी के सीजन में गोल्ड ऊपर चढ़ रहा है। आज सोने के रेट में तेजी आई लेकिन चांदी के रेट में मामूली गिरावट आई है।  आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 52,918 रुपये पर कारोबार कर रहा है। Gold आज 24 रुपये चढ़ा है। कल गुरुवार की शाम गोल्ड का रेट 52,894 रुपये के ऊपर बंद हुआ। सोने का रेट हाल-फिलाहल में जिस तरह कारोबार कर रहा है उसे देखते हुए निवेशकों को लग रहा है कि सोने का भाव जल्द अपने अब तक के सबसे ऊंचे पीक 56,600 तक पहुंच सकता है।

गोल्ड में आई तेजी

बुधवार को गोलंड का रेट 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,094 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन फिर इसमें करेक्शन आया और आज इसमें तेजी रही।  अगर बीते 15 से 20 दिनों की बात करें तो सोने के भाव में करीब 2,500 रुपये की तेजी आ चुकी है। गोल्ड का पिछला  पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से सिर्फ करीब 3,700 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 184 रुपये महंगा होकर 48,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA पर आज 18 नवंबर का रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें