Get App

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, आज फिर कम हुआ दाम, जल्द उठाएं इस मौके का फायदा

Gold Silver Price Today 19th October 2022: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के रेट में गिरावट जारी है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली के लिए गोल्ड ज्वैलरी और क्वाइन खरीदने के लिए प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 2:28 PM
Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, आज फिर कम हुआ दाम, जल्द उठाएं इस मौके का फायदा
धनतेरस से पहले गोल्ड खरीदने का मौका, आज फिर रेट हुआ कम।

Gold Silver Price Today 19th October 2022: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के रेट में गिरावट जारी है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली के लिए गोल्ड ज्वैलरी और क्वाइन खरीदने के लिए प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है। आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 227 रुपये सस्ता होकर 50,135 रुपये पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 45,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA पर आज 19 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,100 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने का रेट बीते कल की तुलना में आज 227 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 245 रुपये सस्ती हुई है। ये 55,700 रुपये के आसपास बनी हुई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..

मेटल 18 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50135 50362 -227
Gold 995 (23 कैरेट) 49934 50160 -226
Gold 916 (22 कैरेट) 45924 46132 -208
Gold 750 (18 कैरेट) 37601 37772 -171
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29329 29462 -133
Silver 999 55765 Rs/Kg 56010 Rs/Kg -245 Rs/Kg

धनतरेस पर बढ़ेगी गोल्ड सेल 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें