Credit Cards

सोने चांदी के भाव आज : MCX में गोल्ड फ्यूचर्स चढ़ा, विदेशी बाजार में भी सोने में मजबूती

Aaj ka sone ka bhav : कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 1:14 बजे 188 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 59,138 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 27 जुलाई को सोना 58,950 रुपये पर क्लोज हुआ था। खास बात यह है कि डॉलर में मजबूती के बावूजद सोने में तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 28, 2023 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
AAJ KA SONE KA BHAV : 28 जुलाई को विदेशी बाजार में सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 3.5 फीसदी चढ़कर 1,949.20 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि, सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.082 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस था।

Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold Price) में हफ्ते के अंतिम दिन (28 जुलाई) तेजी रही। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 1:14 बजे 188 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 59,138 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 27 जुलाई को सोना 58,950 रुपये पर क्लोज हुआ था। खास बात यह है कि डॉलर में मजबूती के बावूजद सोने में तेजी देखने को मिली। 27 जुलाई को गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स में तेज गिरावट आई थी। गोल्ड फ्यूचर्स 500 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा था। सिल्वर फ्यूचर्स 2.05 फीसदी यानी 1,545 रुपये प्रति किलोग्राम गिरा। 28 जुलाई को विदेशी बाजार में सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 3.5 फीसदी चढ़कर 1,949.20 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि, सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.082 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस था।

जुलाई में गोल्ड ने दिया 1.38 फीसदी रिटर्न

गोल्ड के लिए जुलाई का महीना अच्छा रहा है। इस महीने एमसीएक्स में गोल्ड में 1.38 फीसदी यानी 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। साल 2023 में सोने ने अच्छा रिटर्न दिया है। यह 7.28 फीसदी यानी 4,003 रुपये चढ़ा है। जुलाई में सिल्वर फ्यूचर्स 5.37 फीसदी चढ़ा है। 2023 में सिल्वर में 6.36 फीसदी यानी 4,409 रुपये चढ़ा है। इस साल गोल्ड और स्टॉक मार्केट के रिटर्न में ज्यादा अंतर नहीं है। BSE के प्रमुख सूचकांक Sensex ने 2023 में 7.85 फीसदी रिटर्न दिया है। यह गोल्ड के रिटर्न से करीब 0.5 फीसदी ज्यादा है।


यह भी पढ़ें : Indian Bank का इस साल गोल्ड लोन 20 फीसदी बढ़ाने का टारगेट : MD & CEO एसएल जैन

एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि 27 जुलाई को अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े बेहतर डेटा आने से गोल्ड में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में दूसरी तिमाही जीडीपी की ग्रोथ 2.4 फीसदी रही है। यह उम्मीद से ज्यादा है। बेरोजगारी के आंकड़ों में भी गिरावट आई है। इकोनॉमी से जुड़े बेहतर डेटा आने से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई। इस वजह से सोने पर दबाव बढ़ गया। गुप्ता ने तेजी में सोना बेचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोने को 58,600 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के नीचे जाने पर इसके 58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए 59,100 रुपये पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार करने के बाद दूसरा रेसिस्टेंस 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिलेगा। तेजी में 59,200-59,200 करीब सोने की बिकवाली की जा सकती है। इसके लिए 59,400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 58,600 से 58,500 रुपये होगा।

हाजिर बाजार में चढ़ा सोना

हाजिर सोने में 27 जुलाई को तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 250 रुपये चढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 26 जुलाई को सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 27 जुलाई को चांदी में भी अच्छी मजबूती आई। यह 900 रुपये चढ़कर 77,900 रुपये किलोग्रा पहुंच गई। अब ट्रेडर्स की नजरें यूरोपियन सेंट्रल बैंक पर लगी हैं। अनुमान है कि वह इंटरेस्ट रेट में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।