Get App

सोने चांदी के भाव आज : MCX में गोल्ड फ्यूचर्स चढ़ा, विदेशी बाजार में भी सोने में मजबूती

Aaj ka sone ka bhav : कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 1:14 बजे 188 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 59,138 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 27 जुलाई को सोना 58,950 रुपये पर क्लोज हुआ था। खास बात यह है कि डॉलर में मजबूती के बावूजद सोने में तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2023 पर 1:55 PM
सोने चांदी के भाव आज : MCX में गोल्ड फ्यूचर्स चढ़ा, विदेशी बाजार में भी सोने में मजबूती
AAJ KA SONE KA BHAV : 28 जुलाई को विदेशी बाजार में सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 3.5 फीसदी चढ़कर 1,949.20 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि, सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.082 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस था।

Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold Price) में हफ्ते के अंतिम दिन (28 जुलाई) तेजी रही। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 1:14 बजे 188 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 59,138 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 27 जुलाई को सोना 58,950 रुपये पर क्लोज हुआ था। खास बात यह है कि डॉलर में मजबूती के बावूजद सोने में तेजी देखने को मिली। 27 जुलाई को गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स में तेज गिरावट आई थी। गोल्ड फ्यूचर्स 500 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा था। सिल्वर फ्यूचर्स 2.05 फीसदी यानी 1,545 रुपये प्रति किलोग्राम गिरा। 28 जुलाई को विदेशी बाजार में सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 3.5 फीसदी चढ़कर 1,949.20 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि, सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.082 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस था।

जुलाई में गोल्ड ने दिया 1.38 फीसदी रिटर्न

गोल्ड के लिए जुलाई का महीना अच्छा रहा है। इस महीने एमसीएक्स में गोल्ड में 1.38 फीसदी यानी 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। साल 2023 में सोने ने अच्छा रिटर्न दिया है। यह 7.28 फीसदी यानी 4,003 रुपये चढ़ा है। जुलाई में सिल्वर फ्यूचर्स 5.37 फीसदी चढ़ा है। 2023 में सिल्वर में 6.36 फीसदी यानी 4,409 रुपये चढ़ा है। इस साल गोल्ड और स्टॉक मार्केट के रिटर्न में ज्यादा अंतर नहीं है। BSE के प्रमुख सूचकांक Sensex ने 2023 में 7.85 फीसदी रिटर्न दिया है। यह गोल्ड के रिटर्न से करीब 0.5 फीसदी ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें