Credit Cards

Gold Silver Price Today: अपने पीक से 6,000 रुपये सस्ता बिक रहा है गोल्ड, आज ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Silver Price Today 28 October 2022: दिवाली के बाद सोने-चांदी के भाव में थोड़ी नरमी नजर आई है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,600 रुपये के आसपास आ गया है

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने और चांदी के भाव में रही गिरावट।

Gold Silver Price Today 28 October 2022: दिवाली के बाद सोने-चांदी के भाव में थोड़ी नरमी नजर आई है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव  50,600 रुपये के आसपास आ गया है। आज 10 ग्राम सोने का भाव 125 रुपये सस्ता होकर 50,654 रुपये पर आ गया। गोल्ड अभी भी अपने पीक से 6,000 रुपये कम रेट पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA पर आज 28 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,600 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी केआज के रेट की तुलना कम शाम बंद हुए रेट से की गई है। सोने का रेट कल की तुलना में आज 125 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 160 रुपये सस्ती हुई है। ये 57,800 रुपये के आसपास बनी हुई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 28 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50654 50779 -125
Gold 995 (23 कैरेट) 50451 50576 -125
Gold 916 (22 कैरेट) 46399 46514 -115
Gold 750 (18 कैरेट) 37991 38084 -93
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29633 29706 -73
Silver 999 57800 Rs/Kg 57640 Rs/Kg -160 Rs/Kg


शादियों के सीजन की तैयारी

चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि इन त्योहारों पर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग  बीते साल की तुलना में बेहतर रही। डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दिये जिसका फायदा सेल में भी नजर आया। अब ज्वैलर आगे आने वाले शादियों के सीजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।

गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। गोल्ड 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

एलारा कैपिटल के राज भट्ट ने कहा, ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी आएगी मंदी, भारत की स्थिति बेहतर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।