Credit Cards

Gold Price: आज बुलियन मार्केट में सोने का भाव रहा फ्लैट, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Silver Price Today 7th February 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने के दाम लगभग फ्लैट रहे हैं। 10 ग्राम गोल्ड का भाव 58,000 रुपये के नीचे आ गया है। गोल्ड रेट आज 21 रुपये की तेजी के साथ 57,476 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल सोमवार को 57,455 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Feb 07, 2023 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने के भाव में मामूली बढ़त नजर आई।

Gold Silver Price Today 7th February 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने के दाम लगभग फ्लैट रहे हैं। 10 ग्राम गोल्ड का भाव 58,000 रुपये के नीचे आ गया है। गोल्ड रेट आज 21 रुपये की तेजी के साथ 57,476 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल सोमवार को 57,455 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में 112रुपये की गिरावट रही। सिल्वर 67,494 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

57,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है गोल्ड

गोल्ड 57,400 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 19 रुपये की तेजी आई। आज ये 52,648 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 7 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 57476 57455 21
Gold 995 (23 कैरेट) 57246 57225 21
Gold 916 (22 कैरेट) 52648 52629 19
Gold 750 (18 कैरेट) 43107 43091 16
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33624 33611 13
Silver 999 67494 Rs/Kg 67606 Rs/Kg -112 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में जारी है तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है।  केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Retirement oriented Mutual Funds: इन स्मॉल कैप स्टॉक्स में लगा है रिटायरमेंट स्कीम्स का पैसा, चेक करें फंड मैनेजर्स के भरोसे की लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।