Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप इस समय अपने सबसे संकट के दौर से गुजर रही है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट में इस पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। इसके चलते ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाव दिख रहा है और कुछ विदेशी बैंकों ने ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स भी गारंटी के तौर पर लेना भी बंद कर दिया है। भारत में केंद्रीय बैंक आरबीआई और बाजार नियामक सेबी ने आश्वस्त किया कि कोई सिस्टमैटिक रिस्क नहीं है। आरबीआई ने बैंकों को खुलासा करने का निर्देश दिया कि अडानी ग्रुप को उन्होंने कितना लोन दिया है।
इसे लेकर नीचे हर बैंक के अडानी ग्रुप पर एक्सपोजर की डिटेल्स दी जा रही है जिन्होंने इसका खुलासा किया है। वहीं बैंकों के अलावा बात करें तो पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की वित्तीय इकाई REC का अडानी ग्रुप के पास 7 हजार करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। इसने अडानी ग्रुप को 12 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया था।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अडानी ग्रुप को करीब 27 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया हुआ है। बैंक के मुताबिक यह उसके पूरे लोन बुक का करीब 0.8 फीसदी है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा के मुताबिक अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज से बैंक को कोई रिस्क नहीं है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की बात करें तो इसके सीईओ और एमडी संजीव चड्ढा का कहना है कि अडानी ग्रुप को दिया गया लोन बैंक के टॉप 10 लोन में भी नहीं शामिल है। बैंक ऑफ बड़ौदा का करीब 30 फीसदी लोन जॉइंट वेंचर्स और पीएसयू यानी सरकारी कम्पनियों का है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की बात करें इसने अडानी ग्रुप को 7 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया हुआ है। बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोएल का कहना है कि 7 हजार करोड़ रुपये के लोन में से 6300 करोड़ रुपये फंडेड एक्सपोजर है। गोएल का कहना है कि अडानी ग्रुप को दिया गया 2500 करोड़ रुपये का लोन एयरपोर्ट कारोबार के लिए दिया हुआ है।
निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक ने एक्सचेंजों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अडानी ग्रुप की कम्पनियों को दिया गया लोन यानी आउटस्टैंडिंग नेट एडवांसेज का महज 0.94 फीसदी है। ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक के हैं। एक्सिस बैंक के मुताबिक फण्ड-बेस्ड आउटस्टैंडिंग नेट एडवांसेज का 0.29 फीसदी, नॉन-फण्ड बेस्ड आउटस्टैंडिंग नेट एडवांसेज का 0.58 फीसदी और इंवेस्टमेंट्स नेट एडवांसेज का 0.7 फीसदी है।
जिस दिन बजट पेश हुआ था, उसी दिन इंडसइंड बैंक ने जानकारी दी थी कि अडानी ग्रुप को लोन आउटस्टैंडिंग इसके लोन बुक का 0.49 फीसदी है। बैंक ने स्पष्ट किया कि इसका टोटल नॉन-फंड आउटस्टैंडिंग 0.85 फीसदी है जबकि लोन आउटस्टैंडिंग फिक्स्ड डिपॉजिट्स के अगेंस्ट लोन बुक का 0.2 फीसदी है।