Amul Price Cut: अमूल ने 700 उत्पादों के घटाए दाम; दूध, घी, मक्खन हुए 40 रुपये तक सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

Amul Price Cut: अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का फैसला किया है। इसमें दूध, घी, बटर से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स तक शामिल हैं। अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके साथ ही अमूल के साथ 700 से अधिक प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 9:14 PM
Story continues below Advertisement
Amul Price Cut: अमूल ने अपने घी के दाम 40 रुपये प्रति लीटर तक घटा दिए हैं

Amul Price Cut: अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का फैसला किया है। इसमें दूध, घी, बटर से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स तक शामिल हैं। अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके साथ ही अमूल के साथ 700 से अधिक प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने यह फैसला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में कटौती के ऐलान के बाद लिया है।

घी और बटर होंगे सस्ते

नई दरों के तहत घी पर सबसे बड़ा असर देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर घटा दी गई है। वहीं, अमूल बटर (100 ग्राम पैक) का एमआरपी भी 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला ग्राहकों को सीधा लाभ देने और घर-घर में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

1 किलो वाले अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक की एमआरपी 30 रुपये घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। 200 ग्राम वाले फ्रोजन पनीर की नई एमआरपी 22 सितंबर से 95 रुपये होगी, जो अभी 99 रुपये है। UHT मिल्क के दाम में 3 रुपये प्रति लीटल की कटौती की गई है। इसके अलावा अमूल के बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स के दाम में भी बदलाव किया गया है।


कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "अमूल का मानना ​​है कि कीमतों में कमी से डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन, की खपत बढ़ेगी क्योंकि भारत में प्रति व्यक्ति खपत अभी भी बहुत कम है, जिससे ग्रोथ के बड़े अवसर पैदा होंगे।"

GCMMF ने साफ किया है कि कीमतों में यह कटौती उपभोक्ताओं तक जीएसटी लाभ पूरी तरह पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। बयान में आगे कहा गया कि अमूल की हमेशा से अच्छी गुणवत्ता वाले डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धी कीमत पर लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता रही है।

amul

मदर डेयरी ने भी घटाई कीमतें

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने पनीर, बटर, चीज और आइसक्रीम की कीमतें भी घटाई हैं।

यह भी पढ़ें- भारत संग मैच से पहले पाकिस्तान के लिए फिर आई बुरी खबर, रेफरी का नाम देख फिर करेगा बायकॉट का ड्रामा!

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 20, 2025 9:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।