Credit Cards

Gold Price: आज 10 ग्राम सोने का भाव रहा फ्लैट, चांदी में आई गिरावट, जानें रेट

Gold Silver Price Today 13th February 2023: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली। 10 ग्राम गोल्ड का भाव 57,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 38 रुपये चढ़कर 57,076 रुपये पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली।

Gold Silver Price Today 13th February 2023: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली। 10 ग्राम गोल्ड का भाव 57,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 38 रुपये चढ़कर 57,076 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बीते शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 57,038 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में गिरावट आई है। सिल्वर का रेट 433 रुपये गिरकर 66,307 रुपये पर आ गया।

57,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है गोल्ड

गोल्ड 57,076 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 35 रुपये चढ़कर 52,282 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 13 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 57076 57038 38
Gold 995 (23 कैरेट) 56847 56810 37
Gold 916 (22 कैरेट) 52282 52247 35
Gold 750 (18 कैरेट) 42807 42779 28
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33390 33367 23
Silver 999 66307 Rs/Kg 66740 Rs/Kg -433 s/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन हाल फिलहाल में इसमें करेक्शन आया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।