Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 64.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े
Trade setup:10 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1458.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 291.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup: 10 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल,एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस शेयर दबाव में रहे थे। वहां, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला था। Sensex 123 अंकों की गिरावट के साथ 60683 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 37 अंक गिरकर 17856 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशा साफ न होने का संकेत है। पिछले कारोबारीदिन निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन 17800 का अपना अहम सपोर्ट बचाए रखने में कामयाब रहा। अगर निफ्टी इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर आने वाले कारबारी सत्रों में इसमें 18000 और फिर 18200 का स्तर देखने को मिल सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को डेली चार्ट पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल रेंज कैंडल बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न डोजी जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत है। लेकिन दायरे में बंधे कारोबार के बीच इस पैटर्न के बनने से बाजार की आगे की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
10 फरवरी के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट की चाल दिग्गजों की तुलना में बेहतर रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.54 फीसदी की तेजी लेकर क्लोज हुआ था। वोलैटिलिटी में भी और कमा आती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 12.75 के स्तर पर आ गया था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17816 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17798 और 17769 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17874 फिर 17892 और 17921 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41457 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41397 और 41300 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41651 फिर 41711 और 41808 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 64.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 65.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 36.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Power Grid Corporation of India, United Spirits, Hindustan Unilever, SBI Life Insurance Company और Havells India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
34 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 10 फरवरी के कारोबार में 34 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Alkem Laboratories, Voltas, ABB India, Dixon Technologies और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
46 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 फरवरी के कारोबार में जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Hindustan Aeronautics, Trent, Bajaj Finance, Jindal Steel & Power और M&M Financial Services के नाम शामिल हैं।
53 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 फरवरी के कारोबार में जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Abbott India, United Breweries, Astral, Lupin और Shriram Transport Finance के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 फरवरी के कारोबार में जिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indus Towers, Navin Fluorine International, Hero MotoCorp, JK Cement और HDFC Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
10 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1458.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 291.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
13 फरवरी को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक Ambuja Cements और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
13 फरवरी को आने वाले नतीजे
आज यानी 13 फरवरी को FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa),ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, श्री रेणुका शुगर्स, सेल, वॉकहार्ट, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, बजाज हेल्थकेयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बीएफ यूटिलिटीज, बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स, कैंपस एक्टिववियर, कैस्ट्रोल इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, ग्रिंडवेल नॉर्टन, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, गुजरात गैस, जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, हिंदवेयर होम इनोवेशन, हुडको, आईसीआरए, IFCI,इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया), IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, ISGEC हैवी इंजीनियरिंग, ITI,IVRCL,कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, लैंडमार्क कार्स, लिबर्टी शूज, लिंडे इंडिया, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मैकनेली भारत इंजीनियरिंग, MMTC,द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, एनएलसी इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शालीमार पेंट्स, टेक्समो पाइप्स एंड प्रोडक्ट्स और जुआरी इंडस्ट्रीज के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
बल्क डील
वन 97 कम्युनिकेशंस:अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पेटीएम में खुले बाजार में 642.74 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 2.14 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं।। इसके साथ ही अलीबाबा पेटीएम पेरेंट से बाहर हो गई है। अलीबाबा ने जनवरी 2023 में भी पेटीएम के 1.92 करोड़ शेयर बेचे थे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।