वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 के ऐलान के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के फंड सबसे ज्यादा रिटर्न देते नजर आए हैं। हालांकि बैंकिंग सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए कोई सीधा ऐलान नहीं किया गया है। लोकिन जानकारों का कहना है कि कैपेक्स और दूसरे सेक्टर्स से संबंधित घोषणाओं का बैंकिंग सेक्टर पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट क्रांति बथिनी (Kranthi Bathini) का कहना है कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स खर्च पर काफी जोर दिया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंक भी तमाम इंफ्रा परियोजनाओं के लिए पैसा उधार देते हैं। ऐसे में आगे बैंकिंग सेक्टर के लिए ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं।
यहां हम ऐसे बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों की सूची दे रहे हैं, जिनको पिछले तीन महीनों में एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीम्स में सबसे अधिक संख्या में जोड़ा गया है। इन फंड हाउसों को अब बैंक शेयरों निवेश से फायदा होने की उम्मीद है। ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं।
IndusInd Bank:इंडसइंड बैंक को 39 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 163 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Tata Quant, HDFC Business Cycle और Invesco India Largecap के नाम हैं।
RBL Bank:आरबीएल बैंक को 26 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 41 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Quant ESG Equity,Tata Mid Cap Growth और Baroda BNP Paribas Banking and Fin Serv के नाम हैं।
HDFC Bank:एचडीएफसी बैंक को 21 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 380 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Quant ESG Equity, IIFL ELSS Nifty 50 Tax Saver Index और HDFC Business Cycle के नाम हैं।
The Federal Bank:फेडरल बैंक को 20 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 118 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Canara Rob Mid Cap, Taurus Infrastructure और IDFC Midcap के नाम हैं।
Power Finance Corporation:पीएफसी को 17 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 39 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Nippon India Quant, Kotak Multicap और JM Tax Gain के नाम हैं।
Axis Bank:एक्सिस बैंक को 15 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 326 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में SBI Multi Asset Allocation, Bank of India Small Cap और ITI Small Cap के नाम हैं।
Bank Of Baroda:बैंक ऑफ बड़ौदा को 15 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 125 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Tata Quant, SBI Banking & Financial Services और Bank of India Large & Mid Cap Equity के नाम हैं।
Union Bank Of India:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 15 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 21 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Quant Mid Cap, Tata Quant और Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt के नाम हैं।
State Bank Of India:एसबीआई को 13 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 353 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Union Multicap, WOC Large Cap और HDFC Business Cycle के नाम हैं।
CreditAccess Grameen: इस स्टॉक को 12 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 52 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Tata Mid Cap Growth, Union Multicap और LIC MF Multi Cap के नाम हैं।
Karur Vysya Bank: इस स्टॉक को 12 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 39 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Baroda BNP Paribas Banking and Fin Serv, Tata Flexi Cap और UTI Multi Asset के नाम हैं।
Multi Commodity Exchange Of India: इस स्टॉक को 11 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 59 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में SBI Multi Asset Allocation, Bank of India Small Cap और ITI Small Cap के नाम हैं।
Bank Of India: इस स्टॉक को 10 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 11 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में Aditya Birla SL Equity Savings, PGIM India Equity Savings और LIC MF Multi Cap के नाम हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।