Credit Cards

Gold Silver Price: आज सोने के भाव में आई गिरावट, गोल्ड ज्वैलरी बायर्स को मिली थोड़ी राहत

Gold Silver Price Today 6th January 2023: सोने ने 56,000 के लेवल को पार करने के बाद सो गोल्ड के रेट में करेक्शन आने लगा है। आज लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में गिरावट रही। सोने का भाव बुधवार को 56,000 को पार करने के बाद से लगातार गिर रहा है

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट।

Gold Silver Price Today 6th January 2023: सोने ने 56,000 के लेवल को पार करने के बाद सो गोल्ड के रेट में करेक्शन आने लगा है। आज लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में गिरावट रही। सोने का भाव बुधवार को 56,000 को पार करने के बाद से लगातार गिर रहा है। सोने का भाव आज 212 रुपये गिरकर 55,584 रुपये के स्तर पर खुला है।

गोल्ड में आई गिरावट

कल गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 56,796 रुपये पर बंद हुआ और आज गोल्ड 55,584 रुपये के दाम पर खुला। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये रहा है और ये अभी अपने पीक से करीब 1,050 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह रुपये 194 रुपये सस्ता होकर 50,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी  गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको आज का रेट जानकर थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।


IBJA पर आज 6 जनवरी की सुबह सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव इतने पर खुला..

मेटल 6 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 55584 55796 -212
Gold 995 (23 कैरेट) 55361 55573 -212
Gold 916 (22 कैरेट) 50915 51109 -194
Gold 750 (18 कैरेट) 41688 41847 -159
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32517 32641 -124
Silver 999 67591 Rs/Kg 67678 Rs/Kg - 87 Rs/Kg

गोल्ड एक रेंज में कर रहा है कारोबार

एक्सपर्ट  के मुताबिक गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। एक ऊंचाई पर आने के बाद इसमें करेक्शन आने लगता है। डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिलने के बाद सोने में मजबूती रही, लेकिन कीमतें एक सीमित रेंज में बनी हुई हैं। यदि महंगाई नीचे आती है, तो डॉलर और कमजोर होगा और सोने में मजबूती देखने को मिलेगी।

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।