Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

डेली चार्ट पर निफ्टी नीचे की तरफ 17775 की ओर जाने की कोशिश कर रहा है। निफ्टी में हमें शॉर्ट टर्म में कायम रहती दिख सकती है। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो वीकली टाइम फ्रेम पर स्थित RSI 50 के स्तर के नीचे बना हुआ है

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान जिंक में 318 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 385 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    VIDNYAN SAWANT,GEPL Capital

    वीकली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी में हमें 16747 (सितंबर 2022) से 18887 (नवंबर 2022) तक की पिछली बढ़त के 50 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर से उछाल देखने को मिला है। ये बार फिर से बाजार में मंदी आने की ओल संकेत कर रहा है। ये पोलैरिटी में बदलाव की और भी इशारा कर रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी नीचे की तरफ 17775 की ओर जाने की कोशिश कर रहा है। निफ्टी में हमें शॉर्ट टर्म में कायम रहती दिख सकती है। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो वीकली टाइम फ्रेम पर स्थित RSI (relative strength index) 50 के स्तर के नीचे बना हुआ है। ये और गिरावट आने का संकेत है।

    अब निफ्टी के लिए 18100 (मल्टिपल टच प्वाइंट) पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 18350 (key resistance)के स्तर पर अगला रजिस्टेंस है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17900 (multiple touch points) के स्तर पर पहला सपोर्ट है। वहीं, 17775 (key support) के स्तर पर अगला सपोर्ट है। बाजार के ओवरऑल ट्रेंड और इंडीकेटर्स से मिल रहे संकेतों को देखते हुए लग रहा है कि निफ्टी अब नीचे की तरफ 17775 की ओर रुख कर सकता है।


    आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, गोदरेज कंज्यूमर पर ब्रोकरेज हाउसेज से जानें कमाई की रणनीति

    विज्ञान सावंत की आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    Zydus Lifesciences: Buy | LTP: Rs 432.30 | जाइडस लाइफ में 395 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 480 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Power Finance Corporation: Buy | LTP: Rs 156.90 | पावर फाइनेंस में 130 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Hindustan Zinc: Buy | LTP: Rs 337.70 | हिंदुस्तान जिंक में 318 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 385 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।