आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, गोदरेज कंज्यूमर पर ब्रोकरेज हाउसेज से जानें कमाई की रणनीति

ICICI BANK पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी सेल्स टार्गेट की जगह अब से W/PPOP मॉडल पर काम करेंगे। बैंक अब ब्रांच को सेल्स की बजाय सर्विस सेंटर के तौर पर बदलते हुए नजर आयेंगे। शहरों पर फोकस से बैंक की लोन और डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ेगी

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
GODREJ CONSUMER पर नोमुरा ने खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 18000 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा नजर आ रही है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मिडकैप भी साथ नहीं दे रहे हैं। सेंसेक्स भी 60100 के लेवल के नीचे फिसल गया है। हालांकि इसके बावजूद FMCG, फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स में आज अच्छी खरीदारी भी नजर आ रही है। गोदरेज कंज्यूमर, ITC और ब्रिटानिया जैसे शेयर इस समय डेढ़ परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन बाजार में IT और बैंक शेयरों पर दबाव भी दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज हाउसेज की बात करें तो आज रिलायंस पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जानते हैं और कौन से स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर हैं।

    JEFFERIES ON ICICI BANK

    जेफरीज ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी सेल्स टार्गेट की जगह W/PPOP मॉडल पर काम करेंगे। बैंक अब ब्रांच को सेल्स की बजाय सर्विस सेंटर के तौर पर बदलेंगे। शहरों पर फोकस से लोन और डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ेगी।

    JEFFERIES ON RELIANCE INDUSTRIES


    जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3100 /Sh तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में 18% EBITDA ग्रोथ की उम्मीद है। रिटेल बिजनेस में 21% ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के O2C कारोबार से नतीजों को सपोर्ट मिलेगा।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    BROKERAGES ON GODREJ CONSUMER

    NOMURA ON GODREJ CONSUMER

    नोमुरा ने गोदरेज कंज्यूमर पर राय देते हुए इस पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का तीसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट उम्मीद से बेहतर रहा है। भारतीय कारोबार के वॉल्यूम में तीन तिमाहियों की गिरावट के बाद अबकी बार ग्रोथ देखने को मिली है।

    CLSA ON GODREJ CONSUMER

    सीएलएसए ने गोदरेज कंज्यूमर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 Biz Update के मुताबिक टफ डिमांड सेटिंग में कंपनी का परफॉर्मेंस सुधरा है। कंपनी का इंडिया रेवन्यू 11 प्रतिशत बढ़ा है जबकि वाल्यूम में 2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।