बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 18000 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा नजर आ रही है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मिडकैप भी साथ नहीं दे रहे हैं। सेंसेक्स भी 60100 के लेवल के नीचे फिसल गया है। हालांकि इसके बावजूद FMCG, फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स में आज अच्छी खरीदारी भी नजर आ रही है। गोदरेज कंज्यूमर, ITC और ब्रिटानिया जैसे शेयर इस समय डेढ़ परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन बाजार में IT और बैंक शेयरों पर दबाव भी दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज हाउसेज की बात करें तो आज रिलायंस पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जानते हैं और कौन से स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर हैं।
जेफरीज ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी सेल्स टार्गेट की जगह W/PPOP मॉडल पर काम करेंगे। बैंक अब ब्रांच को सेल्स की बजाय सर्विस सेंटर के तौर पर बदलेंगे। शहरों पर फोकस से लोन और डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ेगी।
जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3100 /Sh तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में 18% EBITDA ग्रोथ की उम्मीद है। रिटेल बिजनेस में 21% ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के O2C कारोबार से नतीजों को सपोर्ट मिलेगा।
NOMURA ON GODREJ CONSUMER
नोमुरा ने गोदरेज कंज्यूमर पर राय देते हुए इस पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का तीसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट उम्मीद से बेहतर रहा है। भारतीय कारोबार के वॉल्यूम में तीन तिमाहियों की गिरावट के बाद अबकी बार ग्रोथ देखने को मिली है।
सीएलएसए ने गोदरेज कंज्यूमर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 Biz Update के मुताबिक टफ डिमांड सेटिंग में कंपनी का परफॉर्मेंस सुधरा है। कंपनी का इंडिया रेवन्यू 11 प्रतिशत बढ़ा है जबकि वाल्यूम में 2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)