सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

PETRONET LNG पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल US नेचुरल गैस का भाव 10% से ज्यादा गिरा। लगातार चौथे दिन US नेचुरल गैस का भाव $4 के नीचे आया है। यूरोपीय देशों में कम ठंड पड़ने से नेचुरल गैस में 10% से ज्यादा की गिरावट नजर आई है। लिहाजा शेयर में तेजी का अनुमान है

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
BPCL पर भी Green सिग्नल मिला है। एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड की वजह से ग्रामीण मांग में इजाफे से शेयर में तेजी की उम्मीद है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IDBI बैंक में सरकार CO-PROMOTER की भूमिका में नहीं रहेगी। इसकी हिस्सेदारी पब्लिक कैटेगरी में आएगी। SEBI ने शेयरहोल्डिंग के reclassification को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से IDBI बैंक के विनिवेश में मदद मिलेगी। लिहाजा इस स्टॉक पर आज बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं COAL INDIA पर भी आज बाजार में फोकस रहेगा। इसकी वजह ये है कि देश में दिसंबर में कोयला उत्पादन 11 प्रतिशत बढ़कर 8.3 करोड़ टन हो गया है। कोल आपूर्ति में भी 5 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा आज बाजार में कौन से स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन रहेगा। इसके बारे में सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. COAL INDIA (Green)

    कोल इंडिया के कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर में कोयला उत्पादन 11% बढ़कर 83 mt हो गया। कोल आपूर्ति 5.2% बढ़कर 78.91 मिलियन टन रही


    2. POKARNA (Green)

    एंटी-डंपिंग ड्यूटी को लेकर US कॉमर्स डिपार्टमेंट से राहत मिली है

    3. MTAR TECH (Green)

    Nippon India MF ने ओपन मार्केट से 30 हजार शेयर खरीदे हैं

    4. SIGACHI INDUSTRIES (Green)

    फंड जुटाने पर 10 जनवरी को बोर्ड बैठक करेगा

    5. AMBUJA CEMENTS (Green)

    कंपनी ने अंबुजा रिसोर्सेज के नाम कंपनी ने नई सब्सिडियरी बनाई है। कंपनी ने Ambuja Resources नाम से नई सब्सिडयरी का गठन किया है

    6. ASTER DM HEALTHCARE (RED)

    श्रीनाथ पोचा रेड्डी ने ग्रुप CFO के पद से इस्तीफा दिया। CFO श्रीनाथ रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

    7. WELSPUN INDIA (RED)

    Bed Bath & Beyond दिवालिया होने के लिए अर्जी देगी। अमेरिका में मंदी की आशंका से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

    8. INDO COUNT (RED)

    Bed Bath & Beyond दिवालिया होने के लिए अर्जी देगी। अमेरिका में मंदी की आशंका से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

    9. DIXON TECHNOLOGIES (RED)

    सैमसंग ने कहा है कि 8 साल में सबसे खराब प्रदर्शन की आशंका है। मुनाफा करीब 70% गिरने की आशंका है। मंदी के चलते मांग पर बुरा असर संभव है

    10. BF INVESTMENT (RED)

    लगातार दूसरे दिन टीम में बरकरार है। कल बोर्ड ने डीलिस्टिंग के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है

    वीकली एक्सपायरी को निफ्टी 51 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद, आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या हो रणनीति

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-GAIL (Green)

    कल US नेचुरल गैस का भाव 10% से ज्यादा गिरा। लगातार चौथे दिन US नेचुरल गैस का भाव $4 के नीचे फिसला। US नेचुरल गैस का भाव $3.65 तक लुढ़क गया

    2-PETRONET LNG (Green)

    कल US नेचुरल गैस का भाव 10% से ज्यादा गिरा। लगातार चौथे दिन US नेचुरल गैस का भाव $4 के नीचे फिसला। US नेचुरल गैस का भाव $3.65 तक लुढ़क गया। यूरोपीय देशों में कम ठंड पड़ने से नेचुरल गैस में 10% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। पिछले 7 सत्रों में भा 28% टूट चुके हैं। शेयर में तेजी का अनुमान है

    3-IOC (Green)

    ग्रामीण इलाकों में डीजल और पेट्रोल की मांग बढ़ी। ठंड की वजह से ग्रामीण मांग में इजाफे से शेयर में तेजी संभव है

    4-BPCL (Green)

    ठंड की वजह से ग्रामीण मांग में इजाफे से शेयर में तेजी संभव है

    5-MRS BECTRO (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में गेहूं का दाम 5% से ज्यादा गिरा। गेंहूं के दामों में कटौती की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है

    6-BRITANNIA (Green)

    गेंहूं के दामों में कटौती की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान

    7-REDINGTON (Red)

    सैमसंग ने कहा है कि 8 साल में सबसे खराब प्रदर्शन की आशंका है। मुनाफा करीब 70% गिरने की आशंका है। मंदी के चलते मांग पर बुरा असर संभव है

    8-ELIN ELECTRONICS (Red)

    सैमसंग ने कहा है कि 8 साल में सबसे खराब प्रदर्शन की आशंका है। मुनाफा करीब 70% गिरने की आशंका है। मंदी के चलते मांग पर बुरा असर संभव है

    9-SYRMA SGX (Red)

    शेयर में गिरावट में कारोबार होने की आशंका है

    10-Whirlpool (Red)

    शेयर में गिरावट में कारोबार होने की आशंका है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।