सोने-चांदी के भाव में एक बार फिर तेजी का दौर लौट आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर तीन हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर रिपोर्ट्स की माने तो साल 2026 में सोने का भाव 5000 डॉलर प्रति औंस जा सकता है। यानी, अगर 10 ग्राम सोने की कीमत साल 2026 में 1,59,000 रुपये तक जा सकता है। साल 2026 में सोना 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका में सरकारी शटडाउन खत्म होने की उम्मीद से आर्थिक डेटा फिर से जारी होंगे, जो स्लोडाउन को वैरिफाई कर सकते हैं। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है। यही सोने की कीमतों को ऊपर ले जाने का काम करेगा।
क्या कह रहे हैं मौजूदा भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Comex Gold Futures (दिसंबर डिलीवरी) 0.45% बढ़कर $4,140.75 प्रति औंस पर पहुंच गया।Silver Futures भी 0.08% बढ़कर $50.35 प्रति औंस पर पहुंचा। भारत में मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 1,23,830 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 1,13,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 1,57,100 रुपये प्रति किलो पर है।
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
Kotak Securities की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी रिसर्च कैनात चैनवाला के मुताबिक सोमवार को स्पॉट गोल्ड करीब 3% बढ़कर दो हफ्ते के ऊंचे स्तर $4,116.7 प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका कारण है कि अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म होने से आर्थिक डेटा जारी होंगे, जो अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार दिखाएंगे। इससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना और मजबूत हुई है।
मार्केट अब मान रहा है कि दिसंबर में 64% संभावना है रेट कट की, जबकि जनवरी में यह संभावना 77% तक बढ़ जाती है। सेंट्रल बैंकों की खरीद ने गोल्ड के लिए सपोर्ट बढ़ाया है। सोने की कीमतों को मजबूती सेंट्रल बैंकों और निवेशकों की मजबूत डिमांड से भी मिल रही है। चीन के सेंट्रल बैंक (PBOC) ने लगातार 12वें महीने भी अपने सोने के भंडार में इजाफा किया, जो अब 74.09 मिलियन औंस तक पहुंच गया है। वैश्विक सेंट्रल बैंकों ने तीसरी तिमाही (Q3) में 220 टन सोना खरीदा, जो दूसरी तिमाही की तुलना में 28% ज्यादा है।
गोल्ड ETF (Exchange Traded Funds) में भी लगातार पांचवें महीने इनफ्लो देखने को मिला, जिसमें सिर्फ अक्टूबर में ही 54.9 टन सोना जोड़ा गया। एक्सपर्ट का मानना है कि सोने में थोड़ा ठहराव आएगा और फिर सोना नई उड़ान भर सकता है। ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के मुताबिक सोना अब $4,150 डॉलर यानी 125000 रुपये पर है। अब दाम कुछ समय के लिए स्थिर रह सकते हैं, लेकिन फिर आगे बढ़ने की संभावना है। JP Morgan के मुताबिक गोल्ड साल 2026 में 5000 डॉलर प्रति औंस के स्टर पर पहुंच सकता है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक बैंक के ग्लोबल हेड ऑफ मैक्रो एंड फिक्स्ड इनकम स्ट्रेटजी एलेक्स वुल्फ का कहना है कि
2026 के अंत तक गोल्ड की कीमतें $5,200 से $5,300 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से 20% से ज्यादा का इजाफा हो सकता है। JP Morgan का मानना है कि यह तेजी खासतौर पर उभरते बाजारों (Emerging Markets) के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।