कोरोना काल के इस दौर में जहां लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है, उस दौर में गूगल ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है। दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस (additional bonus) देने का ऐलान किया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि गूगल के दुनिया भर के सभी कर्मचारियों को 1600 अमेरिकी डॉलर यानी 1.21 लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। यह बोनस सिर्फ गूगल के कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि कंपनी के एक्सटेंडे वर्कफोर्स और इंटर्न्स को भी मिलेगा। यह बोनस गूगल के कर्मचारियों के इसी महीने दिया जाएगा। यह एकमुश्त रकम होगी।
गूगल के कर्मचारियों को यह बेनीफिट गूगल के वर्क फ्रॉम होन अलाउंस और वेलबीइंग बोनस (wellbeing bonus) के अलावा है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अपने कर्मियों को सहारा देने के लिए दिया था। गूगल ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब कोरोना महामारी के चलते अपनाए गए वर्क फ्रॉम होम कल्चर से दोबारा ऑफिसों से काम करने की योजना को कंपनी ने अनिश्चित समय के लिए टाल दिया है।
इससे पहले मार्च 2021 में गूगल के इंटरनल सर्वे में खुलासा हुआ था कि उसके कर्मियों के स्वास्थ्य पर पिछले एक साल में खराब असर पड़ा है। ऐसे में कंपनी ने सर्वे के बाद अपने कर्मियों को कई बेनेफिट्स का ऐलान किया जिसमें 500 अमेरिकी डॉलर (37.74 हजार करोड़ रुपये) का वेलबीइंग कैश बोनस (wellbeing cash bonus) भी शामिल था।
बता दें कि पिछले हफ्ते गूगल ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से जुड़ी आशंका और अनिवार्य वैक्सीनेशन पर कर्मियों के विरोध को देखते हुए दोबारा ऑफिस से काम करने की योजना को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि गूगल के कर्मचारी 10 जनवरी 2022 से एक बार फिर ऑफिसों में काम करना शुरू देंगे।