GST 2.0 से शॉपिंग होगी सस्ती! ये 5 क्रेडिट कार्ड कराएंगे बड़ी बचत, मिलेगा तगड़ा कैशबैक और डिस्काउंट
GST 2.0 के तहत कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटा है। इससे फेस्टिव सीजन में शॉपिंग सस्ती होगी। ऐसे में ये 5 क्रेडिट कार्ड शानदार कैशबैक और डिस्काउंट देकर ग्राहकों की बचत को कई गुना बढ़ा सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल।
क्रेडिट कार्ड हर खरीद पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स, कैशबैक और एक्सक्लूसिव डील्स ऑफर करते हैं।
GST काउंसिल ने एसी, फ्रिज और छोटी कारों जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर टैक्स दर में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। सरकार का कहना है कि इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी और त्योहारी सीजन में खपत बढ़ेगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि असली फायदा तभी होगा जब ग्राहक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स की तुलना करके खरीदारी करें।
क्रेडिट कार्ड हर खरीद पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स, कैशबैक और एक्सक्लूसिव डील्स ऑफर करते हैं। चाहे परिवार के लिए गिफ्ट खरीदना हो या खुद को ट्रीट देना, हर खर्च आपको अतिरिक्त फायदे दिला सकता है। यह सिर्फ खरीदारी नहीं है, बल्कि हर रुपए की वैल्यू बनाने का तरीका है।
क्रेडिट कार्ड ऑफर्स का फायदा
त्योहारी सीजन में शॉपिंग लिस्ट लंबी हो जाती है और खर्च भी बढ़ जाता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड्स का रिवॉर्ड खरीदारी पर फायदे को डबल कर सकता है।
फिनएटवर्क इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के फाउंडर और SEBI रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर सौरभ बंसल का कहना है, 'शॉपिंग और डाइनिंग पर एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स हर खर्च को ज्यादा वैल्यूएबल बना देते हैं। माइलस्टोन वाउचर, ग्रोसरी कैशबैक और फ्यूल वेवर्स समय के साथ बड़ी सेविंग्स कराते हैं।'
ये 5 क्रेडिट कार्ड दे रहे तगड़ा कैशबैक-डिस्काउंट
1. SBI Cashback Card
SBI Cashback Card ऑनलाइन खर्चों पर बिना किसी मर्चेंट लिमिटेशन के 5% कैशबैक देता है, जबकि ऑफलाइन खर्च पर 1% कैशबैक मिलता है। सालाना ₹2 लाख की स्पेंडिंग पर रिन्यूअल फीस भी रिवर्स हो जाती है। इस कार्ड का कैशबैक सीधे स्टेटमेंट में एडजस्ट हो जाता है।
2. Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
यह कार्ड Tata Neu और पार्टनर ब्रांड्स पर नॉन-EMI स्पेंड्स पर 5% तक NeuCoins देता है। नॉन-टाटा ब्रांड्स और किसी भी मर्चेंट EMI स्पेंड्स पर 1.5% NeuCoins का लाभ मिलता है। UPI ट्रांजैक्शन पर भी 1.5% तक NeuCoins मिलते हैं। हालांकि, एक कैलेंडर महीने में 500 NeuCoins की लिमिट है। NeuCoins की वैल्यू 1 NeuCoin = ₹1 होती है।
3. HSBC Cashback Credit Card
HSBC Cashback Credit Card डाइनिंग, फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी पर 10% कैशबैक देता है। इसकी लिमिट ₹1,000 प्रति बिलिंग साइकल तक है। इसके अलावा सभी अन्य खर्चों पर 1.5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है।
यह कार्ड Samsung प्रोडक्ट्स पर 35% तक की छूट, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट्स व होटलों पर 25% तक का डिस्काउंट और हॉलिडे बुकिंग पर ₹40,000 तक की छूट भी देता है। Myntra Luxe पर न्यूनतम ₹4,000 खर्च करने पर ₹1,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी इसमें शामिल है।
4. ICICI Amazon Credit Card
ICICI Amazon Credit Card पर Amazon Prime यूजर्स को Amazon.in पर खर्च पर 5% और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3% कैशबैक मिलता है। इसके अलावा Amazon Pay पार्टनर्स पर 2% और अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है।
घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर 10% तक, होटल बुकिंग पर 45% तक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर 8% तक छूट भी इसमें शामिल है। कैशबैक Amazon Pay बैलेंस के रूप में मिलता है, जहां 1 पॉइंट = ₹1 है।
5. YES Bank BankBazaar FinBooster Credit Card
YES Bank FinBooster Card ऑनलाइन डाइनिंग पर हर ₹200 खर्च पर 10 पॉइंट्स यानी 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है। ऑनलाइन ग्रॉसरी और अपैरल पर हर ₹200 खर्च पर 6 पॉइंट्स और अन्य खर्चों (फ्यूल छोड़कर) पर हर ₹200 पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं।
साथ ही, यह कार्ड Goibibo पर फ्लाइट्स, होटल्स और बस बुकिंग पर 20% तक और EaseMyTrip पर 25% तक का डिस्काउंट ऑफर करता है। रिवॉर्ड पॉइंट्स को मिनिमम 250 पॉइंट्स के बाद रिडीम किया जा सकता है, जहां 1 पॉइंट = ₹0.25 के बराबर है।
रिवॉर्ड प्वाइंट्स, कैशबैक से बढ़ेगी वैल्यू
क्रेडिट कार्ड से हर खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स जुड़ते हैं। ये बाद में डिस्काउंट, गिफ्ट वाउचर या ट्रैवल बुकिंग में रिडीम किए जा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कैशबैक स्कीम्स खर्च की नेट कॉस्ट को सीधे कम कर देती हैं। उदाहरण के लिए, SBI कैशबैक कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% तक कैशबैक देता है, वह भी बिना किसी मर्चेंट लिमिटेशन के। प्लेटफॉर्म डिस्काउंट्स, बैंक ऑफर्स और कैशबैक को मिलाकर सेविंग्स को मल्टिप्लाई किया जा सकता है।
त्योहारी सीजन में ऑफर और डिस्काउंट देखकर ग्राहक अक्सर बजट से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं। बैंकबाजार.कॉम के सीईओ आदिल शेट्ठी कहते हैं, 'शॉपिंग से पहले तय करें कि कितना खर्च करना है और उसी पर टिके रहें। समय से पहले सेविंग्स शुरू करें ताकि बाद में परेशानी न हो।'
शेट्ठी के मुताबिक, 'हमेशा डील्स और डिस्काउंट्स पर नजर रखें। छोटे-छोटे सेविंग्स भी लंबे समय में बड़ा असर डालते हैं।'
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।