गोल्ड में जारी तेजी ने हैरान किया है। आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने सोने में तेजी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिलचस्प पोस्ट किया है। 13 अक्टूबर को सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीते 3-4 साल में गोल्ड ने निवेशकों को मालामाल किया है। 3 साल में इसने 180 फीसदी रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक इसका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा है।
गोयनका ने एक्स पर किया पोस्ट
गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने बीते सालों में Gold में आई तेजी के बारे में दिलचस्प तरीके से बताया है। उन्होंने बताया कि 1990 में एक किलोग्राम सोने की कीमत मारुति 800 कार के बराबर थी। साल 2000 में एक किलो गोल्ड की कीमत मारुति एस्टीम के बराबर हो गई। 2005 में एक किलो गोल्ड की कीमत टोयोटा इनोवा, 2019 में BMW के बराबर और 2025 में एक किलो गोल्ड की कीमत लैंडरोवर की कीमत के बराबर है।
एक किलो गोल्ड से खरीद सकते हैं लैंडरोवर
गोयनका ने अपने पोस्ट में गोल्ड की कीमतों में जारी तेजी से कुछ सबक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास एक किलो गोल्ड है तो 2023 में इसकी वैल्यू रॉल्स रॉयस की कीमत के बराबर हो जाएगी। 2024 में एक किलो गोल्ड की वैल्यू एक प्राइवेट जेट की कीमत के बराबर पहुंच जाएगी। भारत में अभी 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 1,25,40,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। इंडिया में लैंडरोवर की कीमत 63.7 लाख से 4.25 करोड़ रुपये के बीच है।
13 अक्टूबर को एमसीएक्स पर गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड
13 अक्टूबर को गोल्ड फ्यूचर्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया। धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड में तूफानी तेजी जारी है। भारत में धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। गोल्ड में इस साल आई अप्रत्याशित तेजी की कई वजहे हैं। इनमें अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर सबसे प्रमुख है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के गुड्स पर 1 नवंबर से 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका में बने सॉफ्टेवयर के एक्सपोर्ट पर भी प्रतिबंध लगाएंगे।
निवेशकों को गोल्ड होल्ड करने की सलाह
एमसीएक्स पर 13 अक्टूबर को गोल्ड फ्यूचर्स 2 फीसदी से ज्यादा उछाल से 1,23,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वीएसआरके कैपिटल के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने गोयनका के कैलकुशने से सहमति जताई। उन्होंने इनवेस्टर्स को गोल्ड अपने पास रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अबक तक गोल्ड में निवेश शुरू नहीं किया है, वे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं। सिप से कम अमाउंट से भी निवेश शुरू किया जा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं गोल्ड में कम अमाउंट से निवेश
उन्होंने कहा, "अगर आपको 100 रुपये निवेश करना है तो आप उसे 10-10 रुपये के 10 ट्रांजेक्शन में बांट सकते हैं। मान लीजिए आप 10 रुपये का निवेश गोल्ड में तब करते हैं जब यह 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी में तब करते हैं जब यह 1,53,000 रुपये प्रति किलो है। अगर चांदी में 5-10 फीसदी गिरावट आती है तो आप और 10-20 रुपये का निवेश कर सकते हैं। अगर कीमतें बढ़ती है तो आपको सिर्फ देखना और इंतजार करना होगा। यह स्ट्रेटेजी उस सिद्धांत पर आधारित है कि जब डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होती है तो कीमतें बढ़ती हैं। "