HDFC Bank: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन सर्विस इस हफ्ते 13 घंटों के लिए नहीं मिलेगी। एचडीएफसी बैंक ने इस बारे में ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेज के जरिये ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है। HDFC Bank ने बताया कि शनिवार 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड करने के दौरान कुछ सर्विस नहीं मिलेंगी। एचडीएफसी बैंक ने दी गई तारीखों पर एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सर्विस के लिए सिस्टम अपग्रेड की योजना बनाई है, जिस कारण उस दौरान सर्विस नहीं मिलेगी। कस्टमर से रिक्वेस्ट की है कि वह अपनी बैंकिग सर्विस को एडवांस में या बाद में निपटाएं। यहां जानें कि कब नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस।
HDFC बैंक की सर्विस कब नहीं मिलेगी
13 जुलाई 2024 सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक IST तक। यानी, ग्राहकों को करीब 13 घंटे तक बैंक की सर्विस नहीं मिलेगी। ग्राहकों को बैंक पहले से बैंक से जुड़े और पैसे ट्रांसफर करने का निपटाने के लिए कह रहा है। एचडीएफसी बैंक के ईमेल के अनुसार असुविधा को कम करने के लिए हमने इस अपग्रेड को दूसरे शनिवार बैंक हॉलिडे के दिन तय किया है। बैंक ने कहा कि फिर वह अपने ग्राहकों को अपनी बैंक के कामकाज को पहले से करने की सलाह दे रहा है। बैंक ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने सिस्टम को बेहतर बनाने का काम कर ररे हैं। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को यह सूचित करने के लिए ईमेल किया है कि ऑनलाइन सर्विस को बेहतर करने, हाई ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक सिस्टम अपग्रेड तारीख और समय
दिनांक: शनिवार, 13 जुलाई 2024
समय: सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (पीरियड : साढ़े 13 घंटे)
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जो सर्विस एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप पर उपलब्ध नहीं होंगी वो हैं:
इस पीरियड के दौरान ये सर्विस नहीं मिलेगी
बैंक अकाउंट से जुड़ी सर्विस
फंड ट्रांसफर से जुड़ी IMPS, NEFT, RTGS सर्विस नहीं मिलेगी।
एक्सटरनल मर्चेंट पेमेंट सर्विस