दिसंबर का हॉलिडे सीजन नजदीक आ रहा है। लोगों ने छुट्टियों में बाहर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका असर फ्लाइट के किराए और होटल के टैरिफ पर दिखने लगा है। एयरफेयर्स 20-30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। ऐसे में वैकेशंस के लिए स्मार्ट प्लानिंग जरूरी है। कुछ स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल कर आप बजट को लिमिट के अंदर रख सकते हैं।
बजट कंट्रोल में रखने में युवाओं की ज्यादा दिलचस्पी
युवा खासकर Gen Z अपने हॉलिडे बजट को लिमिट में रखने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। Escape Plan के मुताबिक, 60 फीसदी से ज्यादा युवा लग्जरी होटल पर खर्च करने की जगह आउटडोर एक्टिविटीज पर खर्च करना पंसद कर रहे हैं। वह एकॉमोडेशन पर 3000 से 6000 के बीच खर्च करना चाहते हैं।
शिड्यूल में थोड़ा बदलाव से होगी बड़ी सेविंग्स
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अपनी ट्रिप के शिड्यूल में थोड़ा बदलाव करते हैं तो इससे काफी सेविंग्स हो सकती है। मंगलवार से गुरुवार के बीच ट्रैवल करने पर फ्लाइट्स के टिकट पर आने वाली कॉस्ट 10-35 फीसदी तक कम हो जाती है। उदाहरण के लिए इस बदलाव से गोवा की फ्लाइट का टिकट 12,000 की जगह 5,500 रुपये में आ जाएगा। अगर आप 200-300 किलोमीटर ट्रैवल करने जा रहे हैं तो फ्लाइट की जगह रोड से सफर करने पर आपका खर्च 40-60 फीसदी तक घट सकता है।
प्री-बुकिंग में अभी से दिख रहा उछाल
पेटीएम ट्रेवल के सीईओ विकास जलान ने कहा, "18-30 साल के बीच के युवाओं की तरफ से प्री-बुकिंग में पिछले दो हफ्तों में 15 फीसदी उछाल दिखा है। वे फ्री कैंसिलेशंस जैसे फ्लेक्सी पर्क्स और फेयर फिल्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे माइक्रो-बजटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। इससे होने वाली सेविंग्स का इस्तेमाल वे लोकल इवेंट्स और एडवेंचर्स के लिए करना चाहते हैं।"
हॉटस्पॉट्स से थोड़ी दूर रहने पर होगी बड़ी सेविंग्स
Escape Plan को को-फाउंडर और सीईओ अभिनव पाठक ने कहा, "अगर आप हॉटस्पॉट्स से थोड़ा दूर रहने को तैयार है तो इससे एकॉमोडेशन पर आपका खर्च 30-40 फीसदी तक कम हो सकता है। अगर आप बाली या कोलंबो का डायरेक्ट फ्लाइट लेते हैं तो इससे आपका 4-5 दिन का प्लान 2.5-3 दिन में सिमट सकता है।" प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाले क्रॉस-कैटेगरी डील से आपकी सेविंग्स और बढ़ जाती है।
अर्ली बुकिंग से कम हो जाएगा होटल पर आने वाला खर्च
ट्रिप की तारीख से काफी पहले बुकिंग कराने पर कम रेट्स में होटल मिल जाते हैं। जैसे-जैसे हॉलिडे सीजन करीब आता है, होटल के रेट्स वैसे-वैसे बढ़ने लगते है। ऑक्युपेंसी 60 फीसदी पार कर जाने के बाद रेट्स 25-40 फीसदी तक बढ़ जाते हैं। जालान ने कहा, "मुख्य टूरिस्ट बेल्ट से 1-3 किलोमीटर तक दूर ठहरने से होटल का किराया 20-35 फीसदी तक कम हो जाता है।"
सर्विस्ड अपार्टमेंट्स और होमस्टेज में ठहरने के कई फायदे
अगर आप अपनी फैमिली या कुछ और फैमिली के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो आप ट्रेडिशनल होटल की जगह सर्विस्ड अपार्टमेंट या होमस्टेज में ठहर सकते हैं। जालान ने कहा कि ऐसा करने से 30-40 फीसदी तक सेविंग हो जाती है। इसमें आपको कम कॉस्ट में दो बेडरूम्स, एक लिविंग एरिया और एक किचन की सुविधा मिलती है। यह होटल में कई रूम बुक करने की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है। किचन और लाउंड्री जैसी फैसिलिटीज होने से उन लोगों को काफी आसानी होती है, जिनके साथ बच्चे या बुजुर्ग होते हैं।
ट्रेवल कार्ड के इस्तेमाल से भी हो सकती है बड़ी सेविंग्स
अगर आप ट्रिप के दौरान पेमेंट के लिए ट्रेवल कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आपकी सेविंग्स होती है। बॉबकार्ड लिमिटेड के एमडी और सीईओ रवींद्र राय ने कहा, "एक अच्छा ट्रेवल कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स, पार्टनर डिस्काउंट्स, बुकिंग पर कैशबैक और एनुअल फी वेवर्स के रूप में आपकी काफी बचत करा सकता है।" इसके अलावा आपको कंप्लिमेंटरी ट्रेवल इंश्योरेंस और लाउन्ज एक्ससेस भी मिलता है। कई बैंकों की पार्टनरशिप मेकमायट्रिप, पेटीएम ट्रेवल और ईजमायट्रिप जैसे ट्रेवल प्लेटफॉर्म्स से होती है।