Credit Cards

गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे होता है कैलकुलेट? यहां जानें तरीका

How Making Charge Calculate on Gold: ज्वैलर्स न सिर्फ सोने और डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट देते हैं, बल्कि मेकिंग चार्ज पर भी भारी छूट देते हैं। क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं।

How Making Charge Calculate on Gold: वेलेंटाइन डे के खास मौके पर भारत के कई बड़े और लोकल ज्वेलर्स ऑफर्स दे रहें हैं। ज्यादातर ज्वैलर्स मेंकिंग चार्ज पर छूट देते हैं। ये ग्राहकों के लिए कम दाम में ज्वैलरी खरीदने एक शानदार मौका होता है। ज्वैलर्स न सिर्फ सोने और डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट देते हैं, बल्कि मेकिंग चार्ज पर भी भारी छूट देते हैं। क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं।

गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज क्या होता है?

जब कोई ज्वेलर सोने से गहने बनाता है, तो इसके लिए कारीगर की मेहनत और अन्य खर्चे लगते हैं। इन्हीं खर्चों को गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज में जोड़ा जाता है। ये चार्ज 2 तरीके से कैलकुलेट किया जाता है।


प्रति ग्राम दर पर कैलकुलेट होती है मेकिंग चार्ज: इसमें हर ग्राम सोने पर एक तय रकम ली जाती है। उदाहरण के लिए, अगर मेकिंग चार्ज 500 रुपये प्रति ग्राम है और आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं, तो मेकिंग चार्ज 5000 रुपये (10 × 500) होगी।

प्रतिशत आधारित मेकिंग चार्ज : इसमें सोने की कुल कीमत का एक तय प्रतिशत मेकिंग चार्ज के रूप में जोड़ा जाता है। जैसे, अगर आप 7,00,000 रुपये की ज्वेलरी खरीदते हैं और मेकिंग चार्ज 10% है, तो आपको 70,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

वेलेंटाइन डे ऑफर्स

इस वेलेंटाइन डे पर ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज पर 25% से 50% तक की छूट दे रहे हैं। इसका मतलब है कि अब आप अपनी पसंदीदा ज्वेलरी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द ही अपनी खरीदारी पूरी करें और इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

ये ब्रांड्स दे रहे हैं ऑफर

इस वेलेंटाइन डे पर कई प्रमुख ज्वेलर्स शानदार ऑफर्स लेकर आए हैं। कल्याण ज्वेलर्स (Candere) गोल्ड चेन के मेकिंग चार्ज पर 40% तक की छूट दे रहा है, जिससे 18 कैरेट बैना गोल्ड चेन की कीमत ₹15,421 से घटकर ₹13,820 हो जाएगी। तनिष्क (Tanishq Titan) 14 जनवरी से 3 मार्च 2025 तक सोने, हीरे और प्लेटिनम ज्वेलरी पर 5% से 25% तक की छूट दे रहा है, जबकि पुराने सोने को नई ज्वेलरी में बदलने पर भी छूट मिल रही है। कैरेटलेन (CaratLane) मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दे रहा है, जबकि जॉयलुक्कास गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी पर 18% और डायमंड ज्वेलरी पर 50% तक की छूट दे रहा है। वहीं, सेन्को गोल्ड (Senco Gold) मेकिंग चार्ज पर 15% से 75% तक की छूट प्रदान कर रहा है।

Income Tax: टैक्सपेयर्स को अब अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए मिलेगा ज्यादा टाइम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।