भारत में आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान पत्र बन चुका है, जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इस 12 अंकों की संख्या में हमारी बायोमेट्रिक और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित होती है, जिसका उपयोग पहचान और निवास प्रमाण दोनों के लिए किया जा सकता है। आधार कार्ड का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इसकी डिजिटल कॉपी यानी e-Aadhaar फिजिकल कार्ड जितनी ही वैध मानी जाती है और सरकारी कामों में मान्य होती है।
DigiLocker से e-Aadhaar क्यों डाउनलोड करें?
आजकल दस्तावेजों को हर जगह साथ ले जाना मुश्किल होता है, ऐसे में डिजिलॉकर ऐप एक स्मार्ट विकल्प है। यह भारत सरकार की डिजिटल सेवा है जिसमें अगर आपने अपना डिजिलॉकर अकाउंट आधार से लिंक कर रखा है, तो आपका आधार अपने आप इसमें उपलब्ध हो जाता है। e-Aadhaar डाउनलोड करके आप आसानी से कहीं भी इसे दिखा सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसकी प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं। UIDAI की डिजिटल साझेदारी से यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है।
नीचे दिए गए सरल स्टेप्स से आप अपने DigiLocker से e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर DigiLocker ऐप खोलें और लॉग इन करें।
- होमपेज पर सर्च आइकन पर टैप कर “Unique Identification Authority of India (UIDAI)” खोजें।
- Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें, फिर नई स्क्रीन पर दोबारा Aadhaar पर टैप करके पुष्टि करें।
- स्क्रीन पर डिस्क्लेमर पॉप-अप दिखाई देगा, उसे टिक करें और OK पर टैप करें।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और Continue करें।
कुछ ही सेकेंडों में आपका e-Aadhaar DigiLocker में डाउनलोड हो जाएगा। इसे देखने, डाउनलोड या शेयर करने के लिए 'Issued Documents' सेक्शन में जाएं। अगर आपने आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट की है, तो 'Refresh' ऑप्शन की मदद से डॉक्यूमेंट दोबारा मंगा सकते हैं।
- फिजिकल कार्ड साथ रखने जरूरी नहीं...डिजिटल कॉपी हर जगह मान्य है।
- डॉक्यूमेंट सुरक्षित और पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है।
- सरकारी या निजी कार्यों में कभी भी e-Aadhaar प्रस्तुत कर सकते हैं।
अगर आप अपने आधार कार्ड को कहीं भी तुरन्त उपलब्ध रखना चाहते हैं तो DigiLocker का इस्तेमाल बेहद सुविधाजनक और सुरक्षित है।