अगर आप NRI (Non-resident Indian) हैं, तो आपके लिए भारत में पैसा कमाने का एक शानदार रास्ता खुला है। NRO यानी Non Resident (Ordinary) Account खुलवाकर आप घर या दुकान के किराए, ब्याज, पेंशन व अन्य स्रोतों से कमाई कर सकते हैं। NRO अकाउंट बचत, चालू और फिक्स्ड डिपाजिट खाता के रूप में खोल सकते हैं। इस तरह के अकाउंट होल्डर को भारत के साथ-साथ भारत के बाहर से भी धन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। बता दें कि NRI वो लोग हैं जो भारत के नागरिक हैं, लेकिन फिलहाल भारत में नहीं रहते।

इस प्रकार के खाते का संचालन RBI के नियमानुसार किया जाता है। आप ऑनलाइन बैंक को सभी दस्तावेज जमा करके NRO अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट को खोलने के लिए भारतीय आयकर विभाग कानून के अनुसार NRO अकाउंट के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। NRE डिपॉजिट, NRO डिपॉजिट और FCNR (B) अकाउंट का पैसा NRO अकाउंट में आसानी से ट्रासफर किया जा सकता है।

भारत में पहले से मौजूद खाते को बदलने के लिए सभी खाताधारकों द्वारा एक फॉर्म भर कर उस पर सिग्नेचर करना होगा। फॉर्म के साथ पहचान प्रमाण पत्र, NRI स्टेटस प्रूफ, जिस देश में रह रहे हैं वहां का प्रमाणपत्र और दो नई फोटो लगानी होगी। नया NRO अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा और इसके साथ जरूरी KYC  दस्तावेज भी अटैच करना होगा।

विदेश में पते के प्रमाण के रूप में रोजगार पपत्र, छात्र स्टेटस, डिपेंडेंट वीजा स्टेटस या फिर विदेश में निवास की अनुमति पत्र का प्रयोग किया जा सकता है। ये सभी दस्तावेज भारतीय दूतावास, नोटरी या किसी भारतीय बैंक की विदेशी शाखा द्वारा प्रमाणित होने चाहिए। साधारण खाते को एनएसओ खाते में बदलने की प्रक्रिया में दस्तावेजों के प्राप्त कर उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के बाद साधारण खाते को NRO अकाउंट के रूप में बदल दिया जाता है।

साधारण खाते को NRO अकाउंट में बदलने के लिए बैंक द्वारा कुछ शुल्क लिया जा सकता है। पासपोर्ट में अंकित हस्ताक्षर और फॉर्म पर किए गए सिग्नेचर में अगर अंतर पाया जाता है तो उसे शाखा प्रबंधक से प्रमाणित कराना होगा। आवश्यक दस्तावेजों और न्यूनतम धनराशि प्राप्त होने के बाद NRO खाता खोल दिया जाता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।