Credit Cards

ICICI Bank और Yes Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, दोनों बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट्स से जुड़े नियम बदले

ICICI Bank और यस बैंक ने कई सर्विसेज पर चार्च बढ़ा दिया है। साथ ही कई तरह के सेविंग्स अकाउंट्स को भी बंद करने के फैसले किए है। यह जानकारियां बैंकों की वेबसाइट पर दी गई हैं

अपडेटेड Apr 20, 2024 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
ये बदलाव 1 मई से लागू हो जाएंगे।

Yes Bank और ICICI Bank ने सेविंग्स अकाउंट के सर्विस चार्जेज में बदलाव करने का फैसला किया है। यह 1 मई से लागू हो जाएगा। दोनों बैंकों ने कुछ खास तरह के अकाउंट्स को बंद करने का भी फैसला लिया है। यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है। यस बैंक के ग्राहक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। मनीकंट्रोल मुख्य बदलावों के बारे में बता रहा है।

बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) में बदलाव किया गया है।

-अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये होगा। मैक्सिमम चार्ज के लिए 1,000 रुपये की सीमा तय कर दी गई है।


-सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इस अकाउंट के लिए चार्जेट की मैक्सिमम सीमा 750 रुपये तय कर दी गई है।

-Saving Account PRo में अब मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेज के लिए मैक्सिमम 750 रुपये की सीमा तय कर दी गई है।

यस बैंक ने अपने कई तरह के अकाउंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें Saving Exclusive, Yes Saving Select सहित कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं, जो कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रख शुरू किए गए थे।

ICICI Bank ने भी कई तरह की सेवाओं के चार्जेज में बदलाव किया है। इनमें मिनिमम एवरेज बैलेंस, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज, एटीएम इंटरचेंज फीस आदि शामिल हैं। बैंक ने कुछ अकाउंट्स को बंद करने का भी फैसला लिया है। इनमें Advantage Woman Savings Account, Privilege Accounts Advantage Woman Saving Account, Asset Linked Saving Account और Aura Savings Account शामिल हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में निम्नलिखित बदलाव किए हैं:

-डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपये कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह 99 रुपये सालाना होगी।

-एक साल में 25 पन्ने (Leaves) वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। उसके बाद हर पन्ना (leaf) के लिए 4 रुपये चुकाने होंगे।

-IMPS के ट्रांजेक्शन अमाउंट पर चार्ज लगेगा। यह 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के बीच होगा। चार्ज ट्रांजेक्शन की वैल्यू पर निर्भर करेगा।

-होम और नॉन-होम ब्रांचेज के ट्राजेक्शन चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा। इनमें थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Axis Bank ने शॉपर्स स्टॉक के साथ मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, जानिए इस कार्ड पर यूजर्स को मिलेंगे क्या-क्या फायदे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।