Get App

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल से लेकर PF के नियमों में आज से हुआ बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

इनकम टैक्स फाइल करने के लिए नया पोर्टल से लेकर महंगी फ्लाइट तक आज से कई बदलाव सामने आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 12:35 PM
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल से लेकर PF के नियमों में आज से हुआ बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Rules to change from 1st June: हर महीने किसी न किसी तरह के नियमों में बदलाव होता रहता है। ये बदलाव ये सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं। ऐसे में इन नियमों के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है। इसमें घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे होने से लेकर LPG सिलेंडर तक के दाम बढ़ने के आसार हैं। कई नियमों में भी आज से बदलाव हो गया है।

जानिए 1 जून से कौन से नियमों में बदलाव हो रहा है। जिसका आम लोगों पर  असर पड़ेगा।

घरेलू उड़ान मंहगी

अगर आप लोगों ने कहीं की यात्रा का प्लान बनाया है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज 1 जून से, देश के भीतर उड़ानें महंगी होने वाली हैं, क्योंकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने घरेलू हवाई किराए की लोअर लिमिट को 13 से 15 फीसदी करने का फैसला लिया है। इसमें किराये के अपर लिमिट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कोरोना महामारी के चलते हवाई यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई है। सरकार का कहना है कि उसने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित एयरलाइन कंपनियों को राहत देने के लिए यात्री किराये में बढ़ोतरी की है।

इनकम टैक्स की वेबसाइट में बदलाव

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगी। 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefilling.gov.in पर काम नहीं किया जा सकेगा। 7 जून को सरकार की तरफ से www.incometaxgov.in वेबसाइट लांच की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 जून से लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ध्यान रखें कि बैंक में 1 जून से चेक से पेमेंट का तरीका बदलन जाएगा। बैंक अपने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन शुरू कर रहा है जिसमें चेक जारी करने वाले को उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पेमेंट करने वाले बैंक को देनी होगी।

यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हो सकता है बदलाव

नए महीने में LPG के दामों में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। क्योंकि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर के नए दाम की घोषणा करती हैं।  ऐसे में दाम में इजाफा हो सकता है या राहत भी मिल सकती है। 

स्मॉल सेविंग स्कीम में हो सकता है बदलाव

मार्च महीने में स्मॉल सेवंग स्कीम्स में PPF, NSE, KVP और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। लेकिन विरोध के बाद केंद्र सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस नियम में 1 जून से बदलाव किया जा सकता है। हालांकि पुरानी दरें 30 जून तक लागू हैं।

PF अकाउंट-Aadhaar से लिंक करना जरूरी

EPFO के नए नियम के मुताबिक सभी अकाउंट होल्डर्स का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना जरूरी है। इस काम की जिम्मेदारी कंपनी (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं।

1 जून तक अगर कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे PF अकाउंट में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें