देश के 6 बैंकों ने कम किया होम लोन पर इंटरेस्ट, चेक करें करोड़ों ग्राहकों को कितनी कम होगी EMI

RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
RBI: रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया।

RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसके बाद देश के कई बड़े बैंकों ने भी अपने लोन रेट कम करने शुरू कर दिए हैं। इससे उन ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR, BRLLR या RBLR से जुड़े हैं। कई लोगों की EMI कम होगी और कुछ का लोन चुकाने का पीरियड भी कम हो जाएगा।

1. HDFC बैंक ने MCLR घटाया

HDFC बैंक ने अलग-अलग पीरियड के लोन पर MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है।


नया रेट - 8.30%–8.55%

पहले - 8.35%–8.60%

MCLR से जुड़े होम लोन और अन्य रिटेल लोन वाले ग्राहकों को इस कटौती से राहत मिलेगी।

2. PNB का RLLR हुआ कम

पंजाब नेशनल बैंक ने अपना RLLR घटाकर 8.35% से 8.10% कर दिया है।

यह नया रेट 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। बैंक ने इसकी जानकारी BSE फाइलिंग में दी।

3. बैंक ऑफ बड़ौदा ने BRLLR घटाया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना बेंचमार्क रिटेल लोन रेट 8.15% से घटाकर 7.90% कर दिया। इससे रिटेल लोन की EMI में थोड़ी लेकिन असरदार राहत मिलेगी।

4. इंडियन बैंक का RLLR भी कम

इंडियन बैंक ने भी RLLR में कटौती की है।

पुराना रेट- 8.20%

नया रेट- 7.95%

यह रेट 6 दिसंबर 2025 से लागू है और बैंक के सभी जुड़े लोन पर असर डालेगा।

5. बैंक ऑफ इंडिया ने घटाया RBLR

बैंक ऑफ इंडिया ने अपना Repo Based Lending Rate 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है।

यह कटौती 5 दिसंबर 2025 से लागू है।

6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम और कार लोन किए सस्ते

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सिर्फ बेंचमार्क रेट ही नहीं घटाए, बल्कि सीधे होम और कार लोन को सस्ता कर दिया है।

होम लोन- 7.35% - 7.10%

कार लोन- 7.70% - 7.45%

साथ ही बैंक ने सभी प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है, जिससे नए ग्राहकों के लिए लोन लेना और सस्ता पड़ जाएगा।

Silver Rate Today: 2,00,000 रुपये के पार चांदी, जानिये 10 दिसंबर का सिल्वर रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।