RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसके बाद देश के कई बड़े बैंकों ने भी अपने लोन रेट कम करने शुरू कर दिए हैं। इससे उन ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR, BRLLR या RBLR से जुड़े हैं। कई लोगों की EMI कम होगी और कुछ का लोन चुकाने का पीरियड भी कम हो जाएगा।
1. HDFC बैंक ने MCLR घटाया
HDFC बैंक ने अलग-अलग पीरियड के लोन पर MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है।
MCLR से जुड़े होम लोन और अन्य रिटेल लोन वाले ग्राहकों को इस कटौती से राहत मिलेगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपना RLLR घटाकर 8.35% से 8.10% कर दिया है।
यह नया रेट 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। बैंक ने इसकी जानकारी BSE फाइलिंग में दी।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा ने BRLLR घटाया
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना बेंचमार्क रिटेल लोन रेट 8.15% से घटाकर 7.90% कर दिया। इससे रिटेल लोन की EMI में थोड़ी लेकिन असरदार राहत मिलेगी।
4. इंडियन बैंक का RLLR भी कम
इंडियन बैंक ने भी RLLR में कटौती की है।
यह रेट 6 दिसंबर 2025 से लागू है और बैंक के सभी जुड़े लोन पर असर डालेगा।
5. बैंक ऑफ इंडिया ने घटाया RBLR
बैंक ऑफ इंडिया ने अपना Repo Based Lending Rate 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है।
यह कटौती 5 दिसंबर 2025 से लागू है।
6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम और कार लोन किए सस्ते
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सिर्फ बेंचमार्क रेट ही नहीं घटाए, बल्कि सीधे होम और कार लोन को सस्ता कर दिया है।
साथ ही बैंक ने सभी प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है, जिससे नए ग्राहकों के लिए लोन लेना और सस्ता पड़ जाएगा।