देश के सबसे बड़े बैंक SBI की चार स्पेशल योजनाएं, 2 साल में हो जाएंगे अमीर

SBI Bank: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई हुई है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है। कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
SBI Bank: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई हुई है।

SBI Bank: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई हुई है। अभी हाल में एसबीआई ने अमृत वृष्टि योजना शुरू की है। इससे पहले एसबीआई अमृत कलश, एसबीआई सर्वोत्तम, वीकेयर और अब अमृत वृष्टि जुड़ गई है। यहां जानिए चारों स्कीमों के फायदे और नुकसान।

1. SBI अमृत कलश की समय सीमा

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI की अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम है। इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। बैंक इस पर 7.10% ब्याज दे रहा है। ये एसबीआई की खास योजना है जिसमें 400 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी 400 दिनों के पीरियड के साथ निवेश कर सकते हैं और गारंटी रिटर्न पा सकते हैं। एसबीआई बैंक के अनुसार अमृत कलश एफडी के निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज का पेमेंट ले सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की एफडी से पहले अमृत कलश एफडी में जमा पैसा निकालने पर बैंक लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर जुर्माने के रूप में काट सकता है।


2. SBI वीकेयर FD स्कीम

SBI ने हाल में वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme) में वीकेयर एफडी पर बेस्ट ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर सामान्य ग्राहक की तुलना में 0.50 अधिक ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर 7.50% ब्याज मिल रहा है। योजना के तहत न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। ये दरें नई और रिन्यू होने वाली एफडी पर मिलेगी।

3. SBI ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल एफडी की शुरुआत की है। एसबीआई की इस नई योजना का नाम ‘अमृत वृष्टि’ है। नई योजना 15 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी है। अमृत वृष्टि योजना 444 दिनों की जमा राशि पर 7.25% का सालाना ब्याज दर ऑफर कर रही है। इसके अलावा SBI सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50% का ब्याज भी देगा। सीनियर सिटीजन को अधिकतम ब्याज मिल रहा है। ये स्पेशल एफडी बैंक ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और योनो चैनल के माध्यम से बुक की जा सकती है। इस एफडी में अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

4. SBI सर्वोत्तम FD स्कीम

SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।