Credit Cards

SBI ने नवरात्रि से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा! नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने MCLR न ही बढ़ाया है और न ही घटाया है

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है।

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने MCLR न ही बढ़ाया है और न ही घटाया है। ये दरें आपकी होम और कार लोन की दरों से जुड़ी होती है। यानी, आपकी होम और कार लोन ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा। ये दरें 15 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

SBI MCLR  की दरें

ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR अब 7.90% हो गया है। एक महीने का एमसीएलआर 7.90, तीन महीने का 8.30, 6 महीना 8.65, एक साल 8.75, 2 साल 8.80 और  तीन साल का 8.85 फीसदी हो गया है।

टाइम पीरियड नया MCLR पुराना MCLR
ओवरनाइट 7.90 7.90
एक महीना 7.90 7.90
तीन महीना 8.30 8.30
6 महीना 8.65 8.65
1 साल 8.75 8.75
2 साल 8.80 8.80
3 साल 8.85 8.85


अगर आप नया होम लोन लेने का सोच रहे हैं या टॉप-अप चाहते हैं, तो ये समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि अब आपको कम ब्याज दर पर होम लोन, कार लोन मिल जाएगा। अब लोन आपको कम दर पर मिल जाएगा।

होम लोन प्रोसेसिंग फीस

SBI होम लोन पर 0.35% प्रोसेसिंग फीस लेता है (GST अलग), जिसमें न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक की लिमिट तय है।

CIBIL स्कोर क्या होता है?

CIBIL एक क्रेडिट जानकारी कंपनी है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर देती है। बेहतर स्कोर का मतलब है कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना। इसके अलावा Experian, Equifax और Highmark भी आरबीआई की मान्यता प्राप्त क्रेडिट एजेंसियां हैं।

आज 15 अगस्त से शुरू हो गया है Fastag सालाना पास, 200 ट्रिप मिलेंगे फ्री, यहां करना होगा अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।