SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने MCLR न ही बढ़ाया है और न ही घटाया है। ये दरें आपकी होम और कार लोन की दरों से जुड़ी होती है। यानी, आपकी होम और कार लोन ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा। ये दरें 15 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।
ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR अब 7.90% हो गया है। एक महीने का एमसीएलआर 7.90, तीन महीने का 8.30, 6 महीना 8.65, एक साल 8.75, 2 साल 8.80 और तीन साल का 8.85 फीसदी हो गया है।
अगर आप नया होम लोन लेने का सोच रहे हैं या टॉप-अप चाहते हैं, तो ये समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि अब आपको कम ब्याज दर पर होम लोन, कार लोन मिल जाएगा। अब लोन आपको कम दर पर मिल जाएगा।
SBI होम लोन पर 0.35% प्रोसेसिंग फीस लेता है (GST अलग), जिसमें न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक की लिमिट तय है।
CIBIL स्कोर क्या होता है?
CIBIL एक क्रेडिट जानकारी कंपनी है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर देती है। बेहतर स्कोर का मतलब है कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना। इसके अलावा Experian, Equifax और Highmark भी आरबीआई की मान्यता प्राप्त क्रेडिट एजेंसियां हैं।