Get App

भारत के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब दे रहा है 7.25% का तगड़ा इंटरेस्ट

Bulk FD Rates: देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर बढ़ाया है। ये नई दरें आज 13 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तकी एफडी पर 4.75 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 12:55 AM
भारत के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब दे रहा है 7.25% का तगड़ा इंटरेस्ट
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है

Bulk FD Rates: देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर बढ़ाया है। ये नई दरें आज 13 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तकी एफडी पर 4.75 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक अब 1 साल से 15 महीनों तक की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने इस बार अपनी कुछ एफडी पर 0.25 फीसदी तक का ब्याज बढ़ाया है। आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट..

ICICI बैंक की बल्क एफडी पर ब्याज दरें..

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें