Infosys Q4 results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने 13 अप्रैल को मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 6182 करोड़ रुपए रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर 2022 तिमाही से कम रहा है। दिसंबर 2022 तिमाही में देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6586 करोड़ रुपए था।
इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेडड रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 32,276 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 7,877 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 6,956 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसकी पिछली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,242 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि इंफोसिस के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में तिमाही और सालाना आधार पर 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 21 फीसदी रहा।
कॉन्सटैंट करेंसी पर, कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी और पूरे वित्त वर्ष में 15.4 फीसदी बढ़ा है।
17.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
नतीजों के ऐलान के साथ ही इंफोसिस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के 17.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया। डिविडेंड के 2 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया और 3 जुलाई 2023 तक डिविडेंड की राशि योग्य शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।