Taking stock: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60431 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17828 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 1871 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1526 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि 117 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और पावर ग्रिड कॉर्प आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
आज के कारोबार में सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी इंडेक्ट में 2 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि कैपिटल गुड्स, फार्मा और तेल और गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में भी मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज मजबूती देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे की बढ़त के साथ 81.85 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें की अम्बेडकर जयंती को मौके पर कल 14 अप्रैल को बाजार बंद रहेंगे। अब अगला कारोबारी दिन 17 अप्रैल होगा।
जानिए 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज तेजड़ियो और मंदड़ियों के बीच की लड़ाई तेजड़ियो के पक्ष में खत्म हुई है। निफ्टी ने आज दिन के निचले स्तर से करीब 100 अंक की बढ़त के साथ सत्र समाप्त किया है। आज निफ्टी में लगातार 9वें दिन बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी के तमाम मूविंग एवरेज वर्तमान इंडेक्स वैल्यू के नीचे दिख रहे हैं। अब जब तक निफ्टी 17700 के ऊपर बना रहता है तब तक इसका ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18,000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि पिछले कुछ दिनों की लगातार तेजी के बाद अब बाजार कुछ ओवरबॉट दिख रहा है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में मुनाफा वसूली देखने के मिल सकती है। टेक्निकलतौर पर देखें तो मार्केट 50 और 200-डे SMA के ऊपर दिख रहा है। इंट्राडे चार्ट पर ये हायर बॉटम फॉर्मेशन को बनाए हुए है जो एक बड़ा पॉजिटिव संकेत है। हालांकि मोमेंटम इंडीकेटर्स अस्थाई ओवरबॉट स्थिति की ओर संकेत कर रहे हैं। लेकिन नीयर फ्यूचर में हमें रेंज बाउंड कारोबार देखने को मिल सकता है। बुल्स के लिए अब 17700-17600 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17900-18000 के जोन में इसके लिए रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।
इस बीच बैंक निफ्टी में भी पॉजिटिव मूवमेंट कायम रहने की उम्मीद है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए अब 41,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो फिर बैंक निफ्टी 42500-42700 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 41500 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।