मल्टीबैगर स्टॉक्स की कर रहे हैं तलाश तो PMS के पसंदीदा इन माइक्रोकैप स्टॉक्स पर डालें एक नजर
Multibagger stocks:माइक्रोकैप वाले स्टॉक काफी जोखिम वाले होते हैं। साथ ही इनमें काफी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। फंड मैनेजेर अपने पोर्टफोलियो में माइक्रो कैप शेयरों को शामिल करने के लिए तमाम मानकों का पालन करते हैं। इन मानकों के आधार पर ही वे लॉन्ग टर्म में आउटपरफॉर्म करने वाले माइक्रोकैप शेयरों की पहचान करते हैं। यहां हम पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विसेज के पसंदीदा माइक्रोकैप स्टॉक की सूची दे रहे हैं
कैमलिन फाइन साइंस का मार्केट कैप 2001 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 7 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें सेंट्रम पीएमएस - माइक्रो और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - पाइप पोर्टफोलियो जैसे नाम शामिल हैं
Multibagger stocks: पिछले एक साल के दौरान छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में लॉर्ज कैप वाले स्टॉक की तुलना में काफी उठा- पटक देखने को मिली है उदाहरण के लिए माइक्रो कैप सेक्टर के इंडेक्स, निफ्टी माइक्रो कैप 250 ने पिछले साल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 में 1 फीसीद की बढ़त देखने को मिली है। माइक्रोकैप वाले स्टॉक काफी जोखिम वाले होते हैं। साथ ही इनमें काफी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी होती है। फंड मैनेजेर अपने पोर्टफोलियो में माइक्रो कैप शेयरों को शामिल करने के लिए तमाम मानकों का पालन करते हैं। इन मानकों के आधार पर ही वे लॉन्ग टर्म में आउटपरफॉर्म करने वाले माइक्रोकैप शेयरों की पहचान करते हैं।
यहां हम पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विसेज (PMS)के पसंदीदा माइक्रोकैप स्टॉक की सूची दे रहे हैं। जिनके आगे चलकर आटपरफॉर्म करने की संभावना है। इनमें से अधिकांश स्टॉक आगे मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। बता दें कि इन स्टॉक से संबधित आकंडे 31 मार्च 2023 तक के हैं। गौरतलब है कि जिन कंपनियों की मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये से कम होती है उनको माइक्रो कैप कहा जाता है। स्रोत: Finalyca – PMSBazaar.
आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर
मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters):मयूर यूनिकोटर्स का मार्केट कैप 1846 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 9 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें पीजीआईएम इंडिया - फीनिक्स पोर्टफोलियो और कार्नेलियन कैपिटल - शिफ्ट जैसे नाम शामिल हैं।
Hil: इस कंपनी की मार्केट कैप 1846 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 9 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें केयर पीएमएस - ग्रोथ प्लस वैल्यू स्ट्रैटेजी और एबक्कस - इमर्जिंग अपॉर्च्युनिटीज जैसे नाम शामिल हैं।
फेयरकेम ऑर्गेनिक्स (Fairchem Organics):फेयरकेम ऑर्गेनिक्स का मार्केट कैप 1190 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 9 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें तमोहारा - ट्रफल और ग्रीन पोर्टफोलियो - एमएनसी एडवांटेज जैसे नाम शामिल हैं।
गति (Gati):गति का मार्केट कैप 1310 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 8 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें सेंट्रम पीएमएस - गुड टू ग्रेट एंड कंपोजिट इंडिया - इमर्जिंग स्टार फंड जैसे नाम शामिल हैं।
कैमलिन फाइन साइंस (Camlin Fine Sciences):कैमलिन फाइन साइंस का मार्केट कैप 2001 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 7 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें सेंट्रम पीएमएस - माइक्रो और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - पाइप पोर्टफोलियो जैसे नाम शामिल हैं।
Carysil:इस कंपनी की मार्केट कैप 1455 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 7 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें अचिंत्य - इंडिया ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड और एसएमसी ग्लोबल - ग्रोथ जैसे नाम शामिल हैं।
मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International):मिर्जा इंटरनेशनल का मार्केट कैप 484 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 7 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें नेगेन कैपिटल - स्पेशल सिचुएशंस एंड टेक्नोलॉजी फंड एंड शेड - वैल्यू फंड जैसे नाम शामिल हैं।
केयर रेटिंग्स (CARE Ratings):मिर्जा इंटरनेशनल का मार्केट कैप 1908 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 6 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें असित सी मेहता - ऐस मल्टीकैप और जेएम फाइनेंशियल - इंडिया रिसर्जेंट पोर्टफोलियो सीरीज III जैसे नाम शामिल हैं।
अमृतांजन हेल्थ केयर (Amrutanjan Health Care):अमृतांजन हेल्थ केयर का मार्केट कैप 1681 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 6 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें एंबिट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स - इमर्जिंग जायंट्स और मार्सेलस - लिटिल चैंप्स जैसे नाम शामिल हैं।
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर (VST Tillers Tractors):वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर का मार्केट कैप 1964 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 5 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें पीजीआईएम इंडिया - कोर इक्विटी पोर्टफोलियो- और केयर पीएमएस - ग्रोथ प्लस वैल्यू स्ट्रैटेजी जैसे नाम शामिल हैं।
एमपीएस (MPS):एमपीएस का मार्केट कैप 1827 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 5 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें काउंटर साइकलिकल - डायवर्सिफाइड लॉन्ग टर्म वैल्यू और बैडजेट स्टॉक और शेयर - एग्रेसिव जैसे नाम शामिल हैं।
आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences):आरपीजी लाइफ साइंसेज का मार्केट कैप 1151 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 5 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें इनक्रेड कैपिटल - हेल्थकेयर पीएमएस और बोनांजा - वैल्यू जैसे नाम शामिल हैं।
रेपको होम फाइनेंस (Repco Home Finance):रेपको होम फाइनेंस का मार्केट कैप 1124 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 5 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - पाइप पोर्टफोलियो और निप्पॉन - इंडियन इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन - ईटीपी जैसे नाम शामिल हैं।
हेरानबा इंडस्ट्रीज(Heranba Industries):हेरानबा इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1118 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 5 पीएमएस स्ट्रैटेजीज में शामिल है। इनमें एसएमसी ग्लोबल - ग्रोथ एंड रिलायंस - ईबीओपी जैसे नाम शामिल हैं।