Indian Bank Special FD: इंडियन बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी में निवेश करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इंडियन बैंक की स्पेशल Fixed Deposit इंड सुपर 400 दिन एफडी स्कीम और इंड सुपर 300 दिन की एफडी में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं। इससे पहले इसमें निवेश करने की डेडलाइन 30 नवंबर 2024 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया है।
FD पर मिल रहा है 8% का ब्याज
इंडियन बैंक इन स्पेशल एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। यह स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिलता है। इंडियन बैंक की इंड सुपर एफडी 400 दिनों की है। इस योजना में 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इन स्पेशल एफडी में 30 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं।
इंडियन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट इंड सुपर 300 दिन (Ind Super 300 days) को 1 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। इस एफडी पर 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम तक का निवेश कर सकते हैं। बैंक इस पर 7.05 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
इंडियन बैंक की रेगुलर एफडी पर इंटरेस्ट रेट