हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन इसके बिना भी इंस्टेंट लोन पाने का एक तरीका है. इंस्टेंट लोन ऐप्स (Instant loan apps) की मदद से आप एक बार में कई लोन ऑफर एक्सेस कर सकते हैं. आप इनके जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोन देने वाले बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन अक्सर लोन अप्रूवल के लिए क्रेडिट स्कोर और इनकम जैसे कुछ खास पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हैं. इसलिए, इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर काफी जरूरी हो जाता है.
एक अच्छा CIBIL Score दिखाता है कि आपको लोन देने में बैंक को कोई रिस्क नहीं है. इसलिए बैंक आपकी लोन चुकाने की क्षमता जांचने के लिए CIBIL स्कोर पर काफी निर्भर करते हैं.
लेकिन जब आप क्रेडिट लेने के लिए नए हों या आपका CIBIL स्कोर ऑनलाइन उपलब्ध न हो, क्या आप तब भी बिना CIBIL स्कोर के इंस्टेंट लोन हासिल कर सकते हैं?
अक्सर लोगों को लगता है कि बिना CIBIL स्कोर के इंस्टेंट लोन लेना मुमकिन नहीं है. हालांकि, ऐसे कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस हैं, जो बिना क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को भी लोन मुहैया करा देते हैं.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
CIBIL स्कोर तीन डिजिट्स का एक नंबर होता है, जो आपकी लोन वापस लौटने की क्षमता को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि आप कर्ज समय पर चुकाते हैं कि नहीं. यह नंबर 300 से 900 के बीच होता है. CIBIL स्कोर ट्रांसयूनियन CIBIL जारी करती है, जो भारत में ऑपरेट करने वाले चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है.
अच्छे CIBIL स्कोर से लोन आसानी से मिल जाता है. 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से 900 के बीच है, तो बैंक जल्दी आपका लोन अप्रूव कर देते हैं.
यानी एक अच्छा CIBIL स्कोर आपको जल्दी लोन दिलाने में मदद करता है. अच्छा CIBIL स्कोर बैंकों को यह भरोसा दिलाता है कि आप समय पर लोन चुका देंगे और उनका पैसा डूबेगा नहीं. हालांकि, अगर आपको CIBIL स्कोर के बिना एक छोटे लोन अमाउंट की जरूरत है, तो इंस्टेंट लोन पाने के दूसरे तरीके भी हैं.
अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो Moneycontrol पर 50 लाख तक के लोन ऑफर एक्सप्लोर कर सकते हैं, जहां मिनिमल डॉक्युमेंटेशन और इंस्टेंट डिस्बर्सल है.
इन तरीकों से आप बिना CIBIL स्कोर के इंस्टेंट लोन हासिल कर सकते हैं.
अगर आपका CIBIL स्कोर नहीं है क्योंकि आप क्रेडिट के मामले में नए हैं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं हैं. इस दौरान आप छोटे लोन अमाउंट से शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपको तुरंत लोन की जरूरत है, तो अपनी इनकम की तुलना में पहले एक छोटे अमाउंट के लिए अप्लाई करें. अगर बैंक को लगता है कि आप लोन की EMI चुका पाएंगे, तो संभावना है कि आपका लोन मंजूर हो जाएगा.
इनकम प्रूफ दिखाने से इंस्टेंट लोन मिलने की संभावना बढ़ सकती है. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी इनकम का प्रूफ देना जरूरी होता है. अगर आप सेल्फ-एम्प्लॉयड हैं, तो आप अपने फ्रीलांसिंग या बिजनेस से संबंधित डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं. ज्यादातर बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को इनकम प्रूफ चाहिए होता है, क्योंकि उससे आपकी मंथली इनकम का पता चलता है. अगर इनकम प्रूफ से ये साबित होता है कि आपकी रेगुलर इनकम है तो आपके लोन के मंजूर होने की संभावना बढ़ जाती है.
खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को अक्सर इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई करते समय मुश्किल होती है. लेकिन तब क्या होगा जब आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में पिछले 36 महीनों की कोई हिस्ट्री ही नजर न आए? इस केस में, आपको अपनी रिपोर्ट पर NH या NA जैसे टर्म दिखाई दे सकते हैं. NA का मतलब है "No History Available", जबकि NH का मतलब है "No History." ये नोटेशन पिछली क्रेडिट एक्टिविटी की कमी को दर्शाते हैं. अगर आपकी रिपोर्ट में NH या NA लिखा है, तो इसका मतलब है कि कई महीनों से कोई क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, जो कम क्रेडिट रिस्क का संकेत है.
एक मजबूत क्रेडिट स्कोर वाले को-एप्लीकेंट होने से आपके लोन मंजूर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है. बैंक दोनों एप्लीकेंट की क्रेडिट योग्यता को ध्यान में रखते हैं, जो आपके कम CIBIL स्कोर को बैलेंस करने में मदद कर सकता है.
लोन के लिए एक अच्छे CIBIL स्कोर का होना जरूरी है. लेकिन इसके बिना भी इंस्टेंट लोन को अप्रूव करवाने के कई तरीके हैं. आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि क्रेडिट स्कोर के बिना इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई करते समय आपकी इनकम का प्रूफ बहुत मायने रखता है.
अगर आपको तुरंत फंड की जरूरत है, तो टॉप लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक के इंस्टेंट लोन के लिए मनीकंट्रोल की वेबसाइट पर जाएं. यहां ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं और डिस्बर्सल तुरंत होता है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।