Credit Cards

सिर्फ 456 रुपये में 4 लाख का फायदा, बेहद काम की है केंद्र सरकार की यह स्कीम

Government Insurance Schemes: केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सिर्फ 436 रुपये और 20 रुपये सालाना के प्रीमियम पर 4 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है। आप बैंक में इन दोनों योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 10, 2023 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Government Insurance Schemes: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक साल की है। इसे हर साल रिन्यू कराया जाता है।

Government Insurance Schemes: केंद्र सरकार ने गरीब तबके के लोगों के लिए पेंशन योजनाओं के साथ-साथ बीमा योजनाओं की भी शुरुआत की है। पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में लोगों को बीमा कवर के लिए दो योजनाएं लॉन्च की थी। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) है। इसके जरिए मामूली प्रीमियम जमा कर 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक के व्यक्ति को दो लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है।

अगर बीमा कवरेज के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित लोगों को दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। इसके लिए बीमा कराने वाले को हर साल 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है और उसे एक साल (1 जून से लेकर 31 मई) तक की कवरेज मिल जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा 18 से 70 साल का व्यक्ति उठा सकता है। इसे भी केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ या पूरी तरह से विकलांगता और एक लाख रुपये का आंशिक विकलांगता का बीमा दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बीमा कराने वाले को सालाना 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। आप अपने बैंक में जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका प्रीमियम भी एक साल (एक जून से लेकर 31 मई) तक के लिए मान्य होता है। PMSBY का प्रीमियम बैंक ऑटो डेबिट होने की सुविधा भी दी जाती है।

NBCC ने कमर्शियल, रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की बनाई योजना, 600 करोड़ जुटाने का है इरादा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।