Nivesh ka Sahi Kadam: आपकी वित्तीय आजादी के लिए SWP क्यों ज़रूरी है?

Mutual Funds Sahi Hai (म्युचुअल फंड सही है) की ओर से, 'Nivesh ka Sahi Kadam' की पेशकश

अपडेटेड May 27, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement

जब आप जीवन के बड़े पड़ाव जैसे रिटायरमेंट या अपने ड्रीम वेकेशन पर जाने के करीब पहुंचते हैं, तो आपके निवेश की दिशा भी बदल जाती है। अक्सर यह पैसे बनाने से हटकर अब नियमित आय की ओर मुड़ जाती है। ऐसे में सवाल सिर्फ़ यह नहीं होता कि “कैसे निवेश करें”, बल्कि यह भी होता है कि लंबे समय के लिए ज़रूरी आर्थिक सुरक्षा को जोखिम में डाले बिना म्युचुअल फंड से कैसे समझदारी से पैसा निकाला जाए। यहीं पर सिस्टमैटिक विदड्रॉल फंड (SWP) एक सच्चे “Nivesh ka Sahi Kadam” के रूप में सामने आता है। एक स्मार्ट, योजनाबद्ध तरीका जो आपके निवेश के फायदों को नियमित रूप से आप तक पहुंचाता है।

सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) क्या है?

सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) आपको म्युचुअल फंड से एक निश्चित राशि नियमित अंतराल (जैसे हर महीने, तीन महीने पर या सालाना) पर निकालने की सुविधा देता है। बाकी की राशि फंड में बनी रहती है और निवेश चालू रहने की वजह से बढ़ती भी रहती है। इसे आप सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) का उल्टा समझ सकते हैं - SIP में आप नियमित रूप से निवेश करते हैं, जबकि SWP में आप नियमित रूप से पैसा निकालते हैं। इससे आपको समय के साथ अपनी जरूरतों के हिसाब से ज़रूरी कैश मिल जाता है।


SWP आपके वित्तीय लक्ष्यों के लिए Sahi Kadam क्यों है

1. नियमित और अनुमानित आय

SWP आपको नियमित तौर पर नकद पैसा देता रहता है। खास तौर पर ये ऐसे रिटायर्ड लोगों या नियमित आय चाहने वालों के लिए बेहतर है, जो अपने पूरे निवेश का पैसा एक साथ नहीं निकालना चाहते हैं। फिर यह महीने के खर्च के लिए हो, हर तीन महीने में घूमने जाने के लिए हो या कोई सालाना उत्सव - SWP आपको पैसा और इसे निकालने की अवधि खुद तय करने की आज़ादी देता है।

2. आपका पैसा निवेश में लगा रहता है

एकमुश्त पैसा निकालने के बज़ाय, SWP में आपकी बची हुई राशि निवेश में बनी रहती है। ऐसे में समय के साथ संभावित रिटर्न कमाने और बाजार के बढ़ने का लाभ मिलता रहता है। इसका मतलब है कि आपकी संपत्ति बढ़ने का मौका बरकरार रहता है, जबकि आपकी कैश से जुड़ी जरूरतें भी पूरी होती हैं।

3. अनुशासित और जल्दबाज़ी में पैसे निकालने से बचाता है

SWP खासकर बाजार की अस्थिरता के दौरान आपको भावनात्मक फैसलों और गलत टाइमिंग से बचाता है। इसमें होने वाले ऑटोमैटिक विदड्रॉल की वज़ह से आप अचानक भावनाओं में बहकर फ़ैसले लेने से बचाते हैं, जिससे संतुलन बना रहता है।

4. ज़िंदगी की ज़रूरतों के मुताबिक बदलाव की सुविधा

जिंदगी के साथ-साथ आपकी वित्तीय जरूरतें भी लगातार बदलती रहती हैं। ऐसे में अपने लक्ष्यों और टैक्स से जुड़ी प्राथमिकताओं के हिसाब से आप SWP को अपने मुताबिक़ बना सकते हैं - चाहे आप एक तय राशि निकालें, मुनाफ़ा निकालें या पूंजी का कुछ हिस्सा। यह लचीलापन खासकर रिटायर्ड लोगों, उद्यमियों या जीवन के किसी नए चरण में प्रवेश कर रहे लोगों के लिए फायदेमंद है।

5. टैक्स के लिहाज से बेहतर और पूंजी भी सुरक्षित

SWP पारंपरिक आय स्रोतों की तुलना में अधिक टैक्स-फ्रेंडली हो सकता है। खास कर जब इसे इक्विटी या डेट म्युचुअल फंड्स के साथ योजना बनाकर तैयार किया जाता है। आप चाहें तो सिर्फ मुनाफ़ा निकाल सकते हैं और मूलधन को जबतक चाहें बरकरार रख सकते हैं।

SWP कैसे शुरू करें?

स्टेप 1: अपनी जरूरतों का आकलन करें:

महंगाई और जीवनशैली के हिसाब से अपने नियमित खर्च का आकलन करें।

● स्टेप 2: सही फंड चुनें:

स्थिरता के लिए डेट फंड ज्यादा लोकप्रिय हैं। हाइब्रिड या इक्विटी फंड उन लोगों के लिए बेहतर हैं, जो ग्रोथ चाहते हैं।

● स्टेप 3: निकासी की राशि और समय तय करें:

इतनी राशि निकालें जिससे आपकी जरूरतें पूरी हों, लेकिन आपका निवेश किया गया धन जल्दी खत्म न हो।

स्टेप 4: SWP शुरू करें:

अपने म्युचुअल फंड देने वाली इकाई से SWP फ़ॉर्म भरें - फंड का नाम, राशि और पैसे निकालने की अवधि बताएं।

सुब्बू (Subbu) की ‘Sahi (सही) सलाह’ - जितनी सावधानी से निवेश करें, उतनी ही समझदारी से पैसे भी निकालें।

सुब्बू (Subbu) के चाचा ने अपने रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाए हैं। अब इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस पर कोई फ़ैसला नहीं ले पा रहे हैं. वीडियो में अपने चाचा को समझाते हैं कि, जैसे SIP आपको व्यवस्थित रूप से धन बनाने में मदद करता है, वैसे ही SWP आपको उस धन का अनुशासित, टिकाऊ तरीके से आनंद लेने में मदद करता है। इसका तरीका है विदड्रॉल की योजना बनाना, ताकि आपके सपने दुनिया घूमने के हों या शांति से भरे रिटायरमेंट के, बिना किसी वित्तीय तनाव के पूरे हो सकें।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें:

डिसक्लेमर: म्युचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन है। निवेश का फ़ैसला लेने से पहले स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें। किसी फंड का अतीत में किया प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 27, 2025 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।