Credit Cards

खुदरा निवेशक RBI पोर्टल से खरीद सकेंगे फ्लोरिंट रेट सेविंग्स बॉन्ड, जानिए डिटेल

RBI-रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत इंडिविजुअल इनवेस्टर्स ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आरबीआई के साथ एक रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट खोल सकते हैं। उस अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश किया जा सकता है

अपडेटेड Oct 23, 2023 पर 9:56 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल इनवेस्टर्स उसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से अब फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड 2020 (टैक्सेबल) की खरीदारी कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि रिटेल इनवेस्टर्स उसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से अब फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड 2020 (टैक्सेबल) की खरीदारी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर 2021 को आरबीआई-रिटेल डायरेक्ट स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम ने निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाकर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज तक खुदरा निवेशकों की पहुंच को आसान कर दिया है।

क्या है RBI-रिटेल डायरेक्ट स्कीम

RBI-रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत इंडिविजुअल इनवेस्टर्स ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आरबीआई के साथ एक रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट खोल सकते हैं। उस अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश किया जा सकता है।


RBI का बयान

RBI ने बयान में कहा, "रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के जरिये पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की श्रृंखला का विस्तार करते हुए रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स 2020 (टैक्सेबल) यानी FRSB 2020 (T) की खरीद को भी सक्षम बना दिया है।"

FRSB बॉन्ड क्या है?

FRSB केंद्र सरकार की तरफ से जारी होने वाले ऐसे बॉन्ड हैं जिनका लेनदेन नहीं हो सकता है। जारी होने की तारीख से सात साल बाद इनका भुगतान किया जाता है। इससे पहले खुदरा निवेशकों को इस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार की सिक्योरिटीज, ट्रेजरी बिल, राज्य सरकार की सिक्योरिटीज और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की अनुमति थी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #RBI

First Published: Oct 23, 2023 9:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।