Sukanya Samriddhi Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे लोगों की ना सिर्फ आमदनी बढ़ रही है बल्कि उन्हें अपने निवेश पर गांरटीड रिटर्न के साथ टैक्स छूट का फायदा भी मिल रहा है। ऐसी ही एक कमाल की योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), जिससे आपको हर साल तय रिटर्न मिलेगा। फिलहाल इस स्कीम पर इंटरेस्ट रेट 7.6% है। सरकार हर तीन महीने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सहित तमाम छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) का ब्याज दर तय करती है। इस स्कीम की खासियत है कि यह खाता सिर्फ बेटियों के नाम पर ही खुलवाया जा सकता है। बेटी की शादी हो या उसकी पढ़ाई, मकसद चाहे जो भी हो यह स्कीम पूरी तरह कारगर है। अगर आप एकमुश्त रकम नहीं जुटा पाते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) में निवेश कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana क्यों बेहतर है?
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.6% इंटरेस्ट रेट तय किया है। यानि आपके (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) खाता पर गारंटीड 7.6% का रिटर्न हासिल होगा। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह पूरी तरह सरकारी योजना है। साथ ही दूसरी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स और FD के मुकाबले इसका रिटर्न बेहतर है।
Sukanya Samriddhi Yojana में मिनिमम निवेश कितना?
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये जमा करके शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्याज भी अन्य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। इसमें सिर्फ 15 साल तक ही पैसे जमा करना होगा। इस मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक पैसे जमा किए जा सकते हैं। वहीं, अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये जमा करना होता है। अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में कुछ भी पैसे जमा नहीं किया तो 50 रुपये का जुर्माना लग जाएगा।
Sukanya Samriddhi Yojana का खाता कब तक खुलवा सकते हैं?
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो उसके नाम पर SSY Account खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत इसमें एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। अगर दो बेटियां हैं तो दोनों के नाम अलग-अलग खाते खोलने होंगे। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana में मेच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी?
जब बेटी का जन्म हुआ हो उसी समय अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो कुल सालाना जमा राशि 12,000 रुपये हो जाएगी। बेटी के 15 साल की उम्र होने पर आपका निवेश 1,80,000 रुपये हो जाएगा। बेटी की उम्र 21 साल होने पर 3,47,445 रुपये ब्याज मिलेंगे। कुल मिलाकर 21 साल बाद बेटी को 5,27,445 रुपये मिलेंगे।