Credit Cards

प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक सिर्फ 1 साल की FD पर दे रहा 7.50% का जबरदस्त ब्याज, कहीं और नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

फिक्स्ड डिपॉजिट हमेशा से ही इनवेस्टमेंट का सबसे पसंदीदा ऑप्शन में से एक माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा पैसों पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है। जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने पैसों को जमा करने के लिए एफडी पर भरोसा करते हैं। अब प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक साउथ इंडियन बैंक कस्टमर्स को एक साल की एफडी पर ही 7 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है

अपडेटेड Mar 21, 2023 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक सिर्फ 1 साल की FD पर दे रहा 7.50% का जबरदस्त ब्याज, कहीं और नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक साउथ इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट में इजाफा करने का ऐलान किया है। इंटरेस्ट में इजाफे के बाद अब इस बैंक के ग्राहकों को अपनी जमा की गई रकम पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा। अब यह बैंक आम जनता के लिए 2.65 फीसदी से लेकर 6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15% से 6.50% तक की इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

क्या है मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट

साउथ इंडियन बैंक सात दिनों से लेकर दस साल तक की एफडी पर अपने ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। आम जनता के लिए यह बैंक मैक्सिमम 7.40% फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.50% है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 21 मार्च, 2023 से ही प्रभावी हो गई हैं।


क्या है इंटरेस्ट रेट

साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से 30 दिनों के अंदर मेच्योर होने वाली एफडी पर 2.65 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 31 दिनों से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 3.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 91 दिनों से 99 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.25 फीसदी ब्याद दर का फायदा मिल रहा है वहीं 100 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। 101 दिनों से 180 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50% की ब्याज दर मिलेगी और 181 दिनों से 1 साल से कम वक्त में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.00% का ब्याज मिलेगा। 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर, बैंक अब 6.60% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 1 साल 1 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर साउथ इंडियन बैंक अब 7.00% की ब्याज दर का वादा कर रहा है।

क्या आप भी हैं SBI के ग्राहक? आपके बैंक अकाउंट से कट गए हैं 206.50 रुपये, तो जरूर पढ़ें ये खबर

1 साल से ज्यादा की एफडी पर ब्याज

साउथ इंडियन बैंक अब 1 साल 2 दिन से 499 दिनों की जमा अवधि पर 6.50% की ब्याज दर और 500 दिनों की जमा अवधि (एसआईबी 94 प्लस) पर 7.40% की ब्याज दर का वादा कर रहा है। 501 दिनों से लेकर 30 महीने से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी और 30 महीनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.00% की ब्याज दर मिलेगी। 30 महीने से अधिक से लेकर 5 साल से कम समय तक मेच्योर होने वाली एफडी पर, बैंक अब 6.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 5 साल से 66 महीने से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर साउथ इंडियन बैंक अब 6.00 % की ब्याज दर का वादा कर रहा है। साउथ इंडियन बैंक अब 66 महीने (ग्रीन डिपॉजिट) पर 6.50% की ब्याज दर का वादा कर रहा है और बैंक अब 66 महीने से अधिक और 10 साल तक की जमा अवधि पर 6.00% की ब्याज दर का वादा कर रहा है। बैंक अब 5 साल की अवधि के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.00% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।