ITR filing: आईटीआर फाइल करने की आज है आखिरी तारीख, जानिये कैसे चेक कर सकते हैं रिफंड स्टेटस

ITR Refund 2025: जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है, उनके लिए आज यानी 15 सितंबर आखिरी दिन है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (एसेसमेंट ईयर 2025-26) का ITR फाइल करने की डेडलाइन आज रात खत्म हो जाएगी

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है।

ITR Refund 2025: जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है, उनके लिए आज यानी 15 सितंबर आखिरी दिन है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (एसेसमेंट ईयर 2025-26) का ITR फाइल करने की डेडलाइन आज रात खत्म हो जाएगी। इस बार करीब 1 करोड़ रिटर्न सिर्फ आखिरी दिन यानी 15 सितंबर को फाइल होने की उम्मीद है। पिछले साल ई-फाइलिंग पोर्टल ने 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 लाख रिटर्न प्रोसेस किए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा था। लेकिन इस बार पोर्टल पर भारी दबाव है और कई टैक्सपेयर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) ने पोर्टल के स्लो होने की शिकायत की है।

कितने लोग फाइल कर चुके हैं ITR?

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 सितंबर तक 6.29 करोड़ रिटर्न फाइल हो चुके थे। तुलना करें तो पिछले साल कुल 7.28 करोड़ ITR फाइल हुए थे। इस बार अगर 7.5% की औसत ग्रोथ मानी जाए, तो आंकड़ा 7.8 करोड़ तक पहुंच सकता है।


बीते सालों का ट्रेंड भी बताता है कि टैक्स कंप्लायंस लगातार बढ़ रहा है:

AY 2024–25: 7.28 करोड़ रिटर्न

AY 2023–24: 6.77 करोड़ रिटर्न

AY 2022–23: 5.82 करोड़ रिटर्न

AY 2021–22: 5.77 करोड़ रिटर्न

यानी पिछले तीन साल में 25% की बढ़त दर्ज हुई है।

ITR फॉर्म्स कौन-कौन से हैं?

कई लोग अब भी कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें कौन-सा फॉर्म भरना चाहिए। सरल शब्दों में समझें:

ITR-1 (सहज): जिनकी इनकम 50 लाख रुपये तक है।

ITR-2: वे लोग जिन्हें बिज़नेस इनकम नहीं है और ITR-1 में कवर नहीं होते।

ITR-3: बिज़नेस या प्रोफेशनल इनकम वालों के लिए।

ITR-4: छोटे बिजनेस, HUFs और फर्म्स (LLPs छोड़कर) जिनकी इनकम 50 लाख तक है।

ITR-V: सिर्फ ITR फाइल करने की रसीद (Acknowledgement)।

ITR फाइल करने का तरीका

सीबीडीटी (CBDT) ने ITR फाइल करने के लिए कई विकल्प दिए हैं।

पेपर पर ऑफलाइन फाइलिंग

डिजिटल सिग्नेचर के साथ ऑनलाइन फाइलिंग

ई-वेरिफिकेशन कोड के साथ ऑनलाइन सबमिशन

ऑनलाइन फाइलिंग + ITR-V भेजना

ITR ई-फाइलिंग पोर्टल है। incometax.gov.in

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ITR फाइल करते समय कोई डॉक्यूमेंट अटैच नहीं करना पड़ता। लेकिन आपके पास ये डिटेल्स होनी चाहिए।

PAN और Aadhaar

बैंक अकाउंट की जानकारी।

Form 16 (सैलरी वालों के लिए)

Form 26AS और AIS

कैपिटल गेन स्टेटमेंट्स।

निवेश (Investment Proofs)

किराये की रसीद और होम लोन डिटेल।

अगर डेडलाइन मिस हो जाए तो?

अगर आप आज ITR फाइल नहीं कर पाते, तो भी 31 दिसंबर 2025 तक बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए पेनल्टी देनी होगी।

1,000 रुपये: अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है।

5,000 रुपये: अगर इनकम 5 लाख रुपये से ज्यादा है और डेडलाइन के बाद फाइल किया।

साथ ही, समय पर ITR न भरने पर कुछ टैक्स डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा। कई मामलों में 3 महीने से 2 साल तक की सजा भी हो सकती है। अगर टैक्स चोरी 25 लाख से ज्यादा है तो सजा 7 साल तक बढ़ सकती है।

रिफंड और फायदा

अगर आपने जरूरत से ज्यादा टैक्स भर दिया है तो रिफंड सीधे बैंक अकाउंट में ECS के जरिए आ जाएगा। समय पर रिटर्न फाइल करने से आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड क्लीन रहता है और बैंक लोन या वीजा जैसी चीजों में भी मदद मिलती है।

आज ही क्यों जरूरी है फाइल करना?

डेडलाइन बढ़ाई नहीं जाएगी।

पेनल्टी से बच सकते हैं।

रिफंड जल्दी मिलेगा।

भविष्य की टैक्स छूट और रिकॉर्ड साफ रहेंगे।

चेक के पीछे साइन करना आपको पड़ सकता है भारी! खाली हो सकता है अकाउंट, जान लें RBI के नियम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2025 5:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।