Credit Cards

LIC की बेस्ट पॉलिसी! सिर्फ 80 रुपये रोजाना बचाकर बना सकते हैं 10 लाख रुपये का फंड

Life Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई फायदेमंद पॉलिसी ऑफर करता है। ऐसी ही एक खास पॉलिसी है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) जिसमें आप रोजाना 100 रुपये से भी कम बचाकर 10 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई फायदेमंद पॉलिसी ऑफर करता है।

Life Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई फायदेमंद पॉलिसी ऑफर करता है। ऐसी ही एक खास पॉलिसी है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) जिसमें आप रोजाना 100 रुपये से भी कम बचाकर 10 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं। यह पॉलिसी सेफ इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन है।

कैसे करें निवेश?

इस पॉलिसी में निवेश शुरू करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। रोजाना केवल 80 रुपये बचाने पर आप इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।


निवेश और रिटर्न का कैलुकेशन

सालाना प्रीमियम: 27,000 रुपये

यानी, मंथली प्रीमियम: 2,300 रुपये बनेगा। रोजाना के हिसाब से कैलकुलेट करें तो रोजाना का 80 रुपये बनेगा।

कुल निवेश: 21 साल में करीब 5.60 लाख रुपये

मैच्योरिटी पर रिटर्न: 10 लाख रुपये

डबल बोनस का फायदा

इस पॉलिसी में निवेशक को रिटर्न के साथ-साथ बोनस का फायदा मिलता है। इसमें 5 लाख रुपये का बीमा कवर और 8.60 लाख रुपये का रिवीजनल बोनस शामिल है। अगर आप इस योजना में 15 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको डबल बोनस का फायदा मिलता है।

पॉलिसी के अन्य फायदे

आकस्मिक मृत्यु पर बीमा कवर

विकलांगता और गंभीर बीमारी का कवर

टर्म एश्योरेंस का फायदा

पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी व्यक्ति को सम एश्योर्ड का 125% दिया जाएगा।

क्यों चुनें यह पॉलिसी?

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी न केवल मैच्योरिटी पर बड़ा फंड मिलता है, बल्कि यह आपको और आपके परिवार को फाइनेंशियल सेफ्टी मिलती है। यह योजना उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो कम निवेश में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं।

Post Office की बेस्ट स्कीम! जिंदगीभर हर महीने मिलेंगे 20500 रुपये, नहीं होगी पैसों की तंगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।