LIC Scheme: एलआईसी की स्कीम में 50,000 रुपये पेंशन, बस करना होगा इतना निवेश

LIC New Jeevan Shanti Scheme: 40-50 की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर हर किसी को बुढ़ापे की चिंता सताने लगती है। खासकर उन लोगों को जिनको आर्थिक तंगी होती है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद बिना पेंशन पर गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
कई बार रिटायरमेंट से पहले नौकरी छोड़नी पड़ती है तो ऐसे में इनकम सोर्स खत्म हो जाता है।

LIC New Jeevan Shanti Scheme: 40-50 की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर हर किसी को बुढ़ापे की चिंता सताने लगती है। खासकर उन लोगों को जिनको आर्थिक तंगी होती है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद बिना पेंशन पर गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए हर नौकरीपेशा व्यक्ति को जल्द से जल्द रिटायरमेंट प्लानिंग कर लेनी चाहिए। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम की रिटायरमेंट योजना न्यू जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti Scheme) आपके काम आ सकती है।

रिटायरमेंट के बाद मिलेगी पेंशन

पेंशन के लिए खास तौर पर तैयार की गई एलआईसी की इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक बार ही पैसा जमा करना होगा और रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी। एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना का प्लान नंबर 858 है।


प्लान खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

कई बार रिटायरमेंट से पहले नौकरी छोड़नी पड़ती है तो ऐसे में इनकम सोर्स खत्म हो जाता है। इसी तरह की समस्या को ध्यान में रखते हुए एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान तैयार किया गया है। यह एक सालाना प्लान है। इसमें आप अपनी पेंशन निवेश के आधार पर तय कर सकते हैं। जिसे लेते समय आप पेंशन राशि तय कर सकते हैं। कम से कम एक साल के नियमित अंतराल के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।

LIC योजना के नियम

यह सिंगल प्रीमियम योजना है, यानी आपको केवल एक बार ही निवेश करना होगा। निवेश करने के बाद 1 से 12 साल के पीरियड में पेंशन पा सकते हैं। योजना में 10 लाख के निवेश पर 11000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन पा सकते हैं। इस योजना में 6.81 से 14.62% तक ब्याज मिलता है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों को पेंशन पाने की सर्विस मिलती है।

ये लोग खरीद सकते हैं प्लान

एलआईसी की योजना में 30 साल से 79 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। खास बात यह है कि आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। यदि इस पीरियड के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके खाते में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है। इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं होता है।

Market outlook : निफ्टी में निगेटिव रुझान कायम, शॉर्ट टर्म में 19100 का स्तर भी मुमकिन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2023 6:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।