Market outlook : निफ्टी में निगेटिव रुझान कायम, शॉर्ट टर्म में 19100 का स्तर भी मुमकिन

Market outlook : अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम एंड एम और डिविस लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, टेक महिंद्रा और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। भारतीय रुपया आज 82.74 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 82.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : पूरे दिन निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 26.45 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 19570.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंकों में अच्छी तेजी रही और ये आज के टॉप परफार्मर रहे

Market outlook : 08 अगस्त को बाजार काफी वोलेटाइल रहा। सेंसेक्स निफ्टी आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में, सेंसेक्स 106.98 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 65846.50 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.50 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19570.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 1788 शेयर बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, 1713 शेयर गिरे हैं। जबकि 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम एंड एम और डिविस लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, टेक महिंद्रा और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। भारतीय रुपया आज 82.74 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 82.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

09 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


बीएनपी परिबा (शेयरखान) के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला। हालांकि यह बढ़त का फायदा नहीं उठा सका। दिन के दौरान इसमें गिरावट आई और गिरावट के साथ ये बंद भी हुआ। डेली चार्ट देखें तो पता चलता है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी में काउंटर-ट्रेंड पुलबैक देखने को मिला है। इसे 19795 से 19296 तक की गिरावट के दौरान 19645 पर स्थित 20-डे मूविंग एवरेज और 61.82 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर (19605) के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की बढ़त ओवरलैपिंग है। ऐसे में जतिन गेडिया की राय है कि निफ्टी एक करेक्शन के दौर से गुजर रहा है और इसमें आया पुलबैक एक "एक्स" वेव पुलबैक था।

जतिन गेडिया की राय है कि ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में एक निगेटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो एक निगेटिव संकेत है। कुल मिलाकर कहें तो निफ्टी में अभी भी नकारात्मक रुझान बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में इसमें 19100 का स्तर देखने को मिल सकता है।

बैंक निफ्टी आज हरे निशान में बंद हुआ है। हालांकि यह बिकवाली के दबाव का संकेत देने वाले 40 ऑवर मूविंग एवरेज को पार नहीं कर सका। इसने पिछले कारोबारी सत्र (44520 - 45120) के रेंज के भीतर ही कारोबार किया। जब तक ये रेंज नहीं टूटता हमें कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। डेली मेमोंटम इंडीकेटर में भी निगेटिव क्रॉसओवर है। ये निगेटिव संकेत है। ऐसे में इस उछाल का इस्तेमाल बिकवाली के अवसर के रूप में किया जाना चाहिए। शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है।

डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी, क्या अब निवेश का मौका है? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पूरे दिन निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 26.45 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 19570.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंकों में अच्छी तेजी रही और ये आज के टॉप परफार्मर रहे। बैंक के अलावा फार्मा में भी तेजी रही। वहीं, मेटल सेक्टर आज के टॉप लूजरों में रहे। ब्रॉडर मार्केट ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स दिन का अंत हरे निशान में करने में कामयाब रहे। दैनिक चार्ट पर, निफ्टी ने एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और अपने 20DMA के एक दम करीब आ गया है। इससे संकेत मिलता है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 19650 पर रजिस्टेंस है। जबकि 19450 पर तत्काल सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2023 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।