हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
भारत का पर्सनल लोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इंस्टेंट लोन ऐप्स की बढ़ती संख्या के चलते लोन ऑफर एक्सेस करना लोगों के लिए बहुत आसान हो गया है. इस बीच फ्लैक्सिबिलिटी और आसान एप्लीकेशन प्रोसेस के चलते लोग दूसरे लोन ऑप्शंस की तुलना में पर्सनल लोन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. दरअसल, पर्सनल लोन का पैसा आप अपनी इच्छा के मुताबिक कहीं भी खर्च कर सकते हैं. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय दो फैक्टर्स अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें इनकम और क्रेडिट स्कोर शामिल हैं.
हालांकि, पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, नियम और शर्तें लेंडर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि एप्लिकेंट की स्टेबल इनकम और हाई क्रेडिट स्कोर को ज्यादा तवज्जो दी जाती है.
ये सच है कि क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे जरूरी फैक्टर है, लेकिन कम क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी अक्सर पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचते हैं. अब सवाल यह है कि क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर आपको पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए. आइए इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं, लेकिन उससे पहले बताते हैं कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
क्रेडिट स्कोर तीन डिजिट्स का एक नंबर होता है, जिससे आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में पता चलता है. क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक होता है. क्रेडिट स्कोर बैंकों को बताता है कि आप अपने कर्ज समय पर चुकाते हैं या नहीं. आपका क्रेडिट या CIBIL स्कोर लोन एप्लीकेशन मंजूर कराने में खास भूमिका निभाता है.
आप कई प्लेटफॉर्म पर अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में देख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट पर आप बिना किसी फीस के अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके जरिए आप 8 लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. मनीकंट्रोल पर्सनल लोन के लिए 100% पेपरलेस प्रोसेस ऑफर करता है और यहां ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती है.
आपका क्रेडिट स्कोर यह तय करने में अहम भूमिका निभाता है कि आपकी पर्सनल लोन एप्लीकेशन मंजूर होगी या नहीं. चलिए जानते हैं, क्रेडिट स्कोर इतना जरूरी क्यों होता है:
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
भारत में पर्सनल लोन के लिए सबसे कम क्रेडिट स्कोर हर बैंक में अलग-अलग हो सकता है. हालांकि, भारत के ज्यादातर लेंडर्स 700 या उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर होने पर पर्सनल लोन देते हैं. बेहतर पर्सनल लोन ऑफर पाने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए.
हालांकि, कुछ बैंक 700 से भी कम क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन देते है, लेकिन ऐसे में ब्याज दरें बहुत ज्यादा होने की संभावना होती है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना कम होगा, ब्याज दरें उतनी ही ज्यादा होगी. आपको लोन टेन्योर और लोन अमाउंट के मामले में भी कोई फायदा नहीं मिलेगा.
मनीकंट्रोल आपको 50 लाख रुपए तक के 100% डिजिटल इंस्टेंट लोन ऑफर करने के लिए 8 लेंडर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. सिर्फ तीन स्टेप में आपको लोन मिल सकता है- डिटेल एंटर करें, KYC प्रोसेस पूरा करें और EMI टेन्योर सेट करें. आपके एम्प्लॉयमेंट स्टेटस के आधार पर ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।