भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC पर जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के पहले 15 मिनट के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद है कि टिकट केवल वास्तविक यात्री ही बुक कर सकें और बुकिंग व्यवस्था निष्पक्ष बनी रहे। इस नियम के तहत, जिन यात्रियों के IRCTC अकाउंट में आधार लिंक नहीं होगा, वे शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, हालांकि रेलवे के टिकट काउंटर पर बुकिंग प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।
यात्री अपने IRCTC अकाउंट से आधार लिंक कर सकते हैं, इसके लिए पहले वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन कर "My Account" सेक्शन में जाकर "Link Your Aadhaar" विकल्प चुनना होगा। फिर 12 अंकों का आधार नंबर डालकर OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा। सफल वेरिफिकेशन के बाद यात्री का आधार अकाउंट से लिंक हो जाएगा और वे बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि यह कदम टिकट बंटवारे में पारदर्शिता लाने और टिकट के ब्लैक में बेचने पर रोक के लिए उठाया गया है, जिससे सामान्य यात्री को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
यह नियम फिलहाल केवल ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग पर लागू होगा और Tatkal टिकट बुकिंग के लिए पहले से ही यह प्रावधान है। रेलवे काउंटरों की बुकिंग व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव से IRCTC की बुकिंग प्रणाली अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी और असली यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते अपना आधार लिंक कर लें ताकि टिकट बुकिंग में कोई बाधा न आए।