NPS: आज सोमवार 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (FY 2024-25) शुरू हो चुका है। आज से सरकार के जारी कई नियम लागू होंगे। कई नियमों में आज से राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में भी बदलाव किया गया है। आज से NPS में लॉगिन का तरीका बदल गया है। पहले यह योजना सिर्फ केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कवर करती थी लेकिन अब यह कई भी कर्मचारी या व्यक्ति ले सकता है। सरकार ने एनपीएस में लॉगिन का तरीका पहले से सुरक्षित कर दिया है।
एनपीएस में लॉगिन करने का तरीका
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में एक नई सुरक्षा लेयर एड की है। यह 1 अप्रैल से लागू होगा और इसमें टू-फैक्टर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन (Two Factor Aadhar based Authentication) होगा। ये CRA सिस्टम में लॉग इन करने वाले सभी पासवर्ड-बेस्ड यूजर्स के लिए अनिवार्य है। पीएफआरडीए ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि सीआरए सिस्टम के जरिये टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिये लॉगिन कर पाएंगे।
PFRDA ने बताया कि आधार बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन को यूजर्स आईडी और पासवर्ड-बेस्ड लॉगिन प्रोसेस के साथ जोड़ा गया है। सीआरए प्रोसेस को 2 फैक्टर ऑथेंटिकेश के जरिये आसान बनाया जा सकेगा। आधार-आधारित लॉगिन को यूजर्स आईडी और पासवर्ड-आधारित लॉगिन प्रोसेस के साथ इंटीग्रेट किया गया है इसे करने का तरीका यहां बताया गया है
एनपीएस नए लॉगिन नियम: टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिये ऐसे करेंगे लॉगिन।
स्टेप 1- एनपीएस वेबसाइट पर जाएं: https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html
स्टेप 2- 'लॉगिन विद PRAIN/IPIN' पर जाएं और PRAIN/IPIN टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक नई विंडो खुलेगी जहां आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल सकते हैं।
स्टेप 4- फिर कैप्चा डालें और विंडो आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के लिए संकेत देगी।
स्टेप 5- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप 6- आपको ये ओटीपीए डालना होगा और आपका एनपीएस अकाउंट खुल जाएगा।