नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का बदल गया है नाम! पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बदल जाएंगे?

North East Small Finance Bank: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) का नाम अब बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice SFB) कर दिया गया है। यह बदलाव फिनटेक स्टार्टअप Slice के साथ हुए मर्जर के बाद किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 21 मई 2025 को जारी नोटिफिकेशन में इसको वैरिफाई किया है

अपडेटेड May 25, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
North East Small Finance Bank: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) का नाम अब बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice SFB) कर दिया गया है।

North East Small Finance Bank: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) का नाम अब बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Slice SFB) कर दिया गया है। यह बदलाव फिनटेक स्टार्टअप Slice के साथ हुए मर्जर के बाद किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 21 मई 2025 को जारी नोटिफिकेशन में इसको वैरिफाई किया है। हालांकि, इसके बाद नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के बीच काफी कन्फ्यूजन है कि उनकी चेकबुक, डेबिट कार्ड आदि पहले की तरह काम करेंगे? या उन्हें इनके लिए फिर से अप्लाई करना होगा।

Slice बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत का सबसे पसंदीदा बैंक बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। बैंक का मकसद है कि वह ऐसे बैंकिंग प्रोडक्ट बनाएं जो लोगों के समय और पैसे की कद्र करें।

ग्राहकों की सर्विस बनी रहेगी


नाम बदलने से ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी पुराने बैंकिंग डॉक्यूमेंट जैसे पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड और IFSC कोड पहले की तरह काम करते रहेंगे। अगर आप NESFB के पुराने ग्राहक हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी सभी बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी और बैंक समय-समय पर किसी भी बदलाव की जानकारी आपको देगा।

क्या-क्या सर्विस पहले जैसी मिलेगी?

Slice SFB के मौजूदा ग्राहक पहले की तरह सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, पर्सनल और बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग जैसी सभी सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। बैंक ने वादा किया है कि ग्राहकों को किसी भी सेवा में कोई रुकावट नहीं आएगी।

बैंक के नाम बदले, सर्विस वही रहेंगी

RBI के अनुसार अगर किसी बैंक का नाम बदलता है तो उसके पुराने डॉक्यूमेंट्स जैसे पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि तब तक वैलिड रहते हैं जब तक कि बैंक खुद उन्हें बदलने की जानकारी न दे। IFSC कोड भी वैसे का वैसा रहेगा, जिससे NEFT, RTGS और IMPS जैसी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस आसानी से चलती रहेंगी।

कब हुआ NESFB की शुरुआत?

NESFB की शुरुआत 2011 में हुई थी, ताकि उत्तर-पूर्वी राज्यों में अपना कारोबार बढ़ाया। अब यह Slice के साथ मिलकर तकनीक से भरपूर, आधुनिक बैंकिंग अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 25, 2025 5:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।