हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
ऑनलाइन लोन लेना आपकी क्रेडिट प्रोफाइल या कहें तो हिस्ट्री पर निर्भर करता है, जो मुख्य रूप से आपके क्रेडिट स्कोर से तय होती है. पर्सनल लोन के लिए 700 का क्रेडिट स्कोर आमतौर पर अच्छा माना जाता है. तो यह मान लेना चाहिए कि 700 के क्रेडिट स्कोर पर हमें फटाफट लोन मिल जाएगा? वैसे तो ज्यादातर लेंडर्स 700 या उससे ज्यादा के क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को तवज्जो देते हैं, लेकिन ऑनलाइन पर्सनल लोन लेते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
क्रेडिट स्कोर तीन डिजिट्स का एक नंबर होता है, जो बताता है कि आपने अपने पुराने कर्ज या बिल कितनी जिम्मेदारी से चुकाए हैं. भारत में CIBIL स्कोर को लेंडर्स ज्यादा तवज्जो देते हैं, जो उन्हें इस बात का आइडिया देता है कि आप लोन चुकाने में कितने सक्षम हैं. 700 का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे 'सबसे अच्छा' नहीं कहा जा सकता. इसका मतलब है कि आप एक जिम्मेदार बॉरोअर हैं, लेकिन लेंडर की नजर में आप टॉप स्कोर वालों में नहीं आते.
इस स्कोर पर लोन मिलना मुमकिन है, लेकिन बैंक और NBFC सिर्फ स्कोर देखकर फैसला नहीं लेते. वे आपके लोन टाइप, इनकम और खर्च या फाइनेंशियल डिसिप्लिन पर भी नजर डालते हैं.
700 के क्रेडिट स्कोर पर लोन मिल सकता है, लेकिन यह कुछ शर्तों के साथ आएगा. कुछ लेंडर्स इसे एवरेज स्कोर मानते हैं और हो सकता है कि आपको सबसे कम ब्याज दर या शर्तों पर लोन न मिलें. लेकिन अगर आपकी बाकी फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत है, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
लोन लेते समय आपकी इनकम, मौजूदा लोन और नौकरी की स्टेबिलिटी जैसे फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 है, तो आपको थोड़ी ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिल सकता है क्योंकि लेंडर आपको 'मीडियम रिस्क' कैटेगरी में रख सकता है. इससे बचने के लिए आप अपनी एप्लिकेशन को मजबूत बनाकर अप्रूवल की संभावना बढ़ा सकते हैं.
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
छोटे अमाउंट के लिए अप्लाई करें: ऐसा अमाउंट चुनें जिसे आप आराम से चुका सकें. लेंडर को बड़े अमाउंट पर रिस्क ज्यादा लगता है, खासकर तब जब आपका क्रेडिट स्कोर एवरेज हो.
इनकम का प्रूफ दें: अपनी सैलरी स्लिप, टैक्स डॉक्यूमेंट और बैंक स्टेटमेंट के जरिए ये साबित करें कि आप लोन जिम्मेदारी के साथ चुका सकते हैं.
क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती न हो: अप्लाई करने से पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें. अगर इसमें कोई गलती है, तो उसे सुधारवाने के लिए तुरंत एक्शन लें. ध्यान रहे कि क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती आपके क्रेडिट स्कोर की वैल्यू कम कर सकती है.
पिछली परेशानियों को प्रूफ के साथ समझाएं: अगर कभी नौकरी चली गई हो या मेडिकल इमरजेंसी हुई हो जिससे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ा हो, लेकिन अब आप फाइनेंशियली स्टेबल हों, तो लेंडर को ये बात प्रूफ के साथ बताएं.
को-एप्लिकेंट के साथ अप्लाई करें: अगर स्कोर को लेकर डाउट हो या डर हो कि अकेले एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है, तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति को को-एप्लिकेंट बनाएं.
लेंडर्स की तुलना करें: हर बैंक या NBFC की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं. कई ऑप्शंस को चेक करें, तुलना करें और फिर सही लोन चुनें.
मनीकंट्रोल के जरिए आप 50 लाख रुपए तक का 100% डिजिटल और इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं. यहां ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं और कोई हिडेन चार्जेस नहीं होते. इसका प्रोसेस भी काफी आसान है -डिटेल भरें, KYC पूरा करें, EMI सेट करें और लोन सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
अगर आप आगे चलकर अच्छी ब्याज दरों और शर्तों पर लोन लेना चाहते हैं, तो क्रेडिट स्कोर बढ़ाना जरूरी है. यहां हम कुछ आसान सुझाव दे रहे हैं:
समय पर पेमेंट करें: लेट पेमेंट से स्कोर खराब होता है. चाहे क्रेडिट कार्ड हो या लोन की EMI, समय पर पेमेंट करें.
नया क्रेडिट कम लें: जब आप नया लोन या कार्ड अप्लाई करते हैं तो रिपोर्ट पर 'हार्ड इन्क्वायरी' होती है, जिससे स्कोर घट सकता है.
मिक्स क्रेडिट रखें: सिर्फ एक ही तरह का क्रेडिट या कर्ज न लें. क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन या ऑटो लोन जैसे अलग-अलग क्रेडिट रखना अच्छा माना जाता है. इससे लेंडर को भरोसा होता है कि आप अलग-अलग क्रेडिट्स को जिम्मेदारी के साथ चुका सकते हैं.
पुराने अकाउंट बंद न करें: पुराने अकाउंट से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पता लगती है. ये हिस्ट्री जितनी लंबी रहेगी, आपका स्कोर उतना ही अच्छा रहता है.
क्रेडिट रिपोर्ट नियमित चेक करें: अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से जांचते रहें कि कहीं कोई गलती या गड़बड़ी तो नहीं है. अगर कोई गलती हो, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, ताकि आपका स्कोर आपके डिसिप्लिन को सही ढंग से दिखा सके.
कुल मिलाकर, 700 का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन 'सबसे अच्छा' नहीं. इसलिए, अगर आप पहले से तैयारी करके अप्लाई करते हैं, तो लोन अप्रूव होने की संभावना बढ़ जाती है.
मनीकंट्रोल के जरिए आप 8 लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का 100% डिजिटल और इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं. इसके साथ ही बिना किसी कागजी झंझट और बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस के साथ पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।