Paytm Launches Gold coin Rewards: Paytm ने शुरू किया अनोखा गोल्ड रिवॉर्ड्स सिस्टम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल सोना

Paytm Launches Gold coin Rewards: पेटीएम अब हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को डिजिटल गोल्ड के रूप में गोल्ड कॉइन्स देने लगा है, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है। खासतौर पर RuPay कार्ड से पेमेंट करने पर दोगुने गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे, जिससे ग्राहकों को अधिक फायदा होगा.​

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement

भारत की मशहूर डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है। अब हर यूपीआई पेमेंट या किसी को पैसे भेजने पर यूजर्स को गोल्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। यह रिवॉर्ड सिस्टम एकदम सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि हर कोई आसानी से इसका फायदा उठा सके।

पॉइंट्स कैसे मिलेंगे और रिडीम कैसे करें

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट युगल तिवारी के मुताबिक, हर 100 रुपए की ट्रांजैक्शन पर एक गोल्ड पॉइंट मिलेगा। यदि ग्राहक RuPay कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें दोगुना पॉइंट्स भी मिलेंगे। यूजर्स अपने गोल्ड पॉइंट्स को तब डिजिटल गोल्ड में रिडीम कर सकते हैं जब उनका पॉइंट वैल्यू 15 रुपए तक पहुंच जाए। इस तरह जैसे-जैसे यूजर्स पेटीएम पर खरीदारी या पेमेंट करते जाएंगे, उनके गोल्ड पॉइंट्स बढ़ेंगे, जिन्हें कभी भी डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। इस सिस्टम के जरिए किसी भी लिमिट के बिना सोना कमाना संभव हो गया है, जो पेटीएम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।


नया AI ट्रैवल असिस्टेंट फीचर

सिर्फ गोल्ड पॉइंट्स ही नहीं, पेटीएम ने अपने ट्रैवल सेक्शन में एक नया AI असिस्टेंट भी जोड़ा है। यह नया AI फीचर यूजर्स की यात्रा की प्लानिंग और टिकट बुकिंग में उनके मददगार साबित होगा। इस AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स अपने ट्रैवल प्लान को आसानी से और जल्दी फाइनल कर सकेंगे। पेटीएम का यह कदम ट्रैवलिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने की कोशिश है।

पेटीएम का वादा और यूजर्स की सुविधा

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि उन्होंने यह फीचर इसलिए शुरू किया है ताकि हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को फायदा मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कोई भी दूसरा ऐप इस स्तर का रिवार्ड सिस्टम नहीं देता। पेटीएम ने इसे बहुत ही आसान और पारदर्शी बनाया है ताकि करोड़ों यूजर्स इसका पूरा फायदा उठा सकें। इस नई योजना से डिजिटल पेमेंट और भी अधिक लोकप्रिय होने की उम्मीद है।

पेटीएम का यह अनोखा डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड सिस्टम और AI ट्रैवल असिस्टेंट फीचर यूजर्स के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। अब वे अपनी रेगुलर ट्रांजैक्शनों से न केवल सुविधाएं पाएंगे बल्कि डिजिटल सोना भी कमा सकेंगे। साथ ही, AI असिस्टेंट की मदद से ट्रैवल प्लानिंग आसान और स्मार्ट होगी। यह दो नए फीचर्स पेटीएम को डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में और आगे बढ़ाएंगे और यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।